देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा इलाके की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि साल 2017 में लड़की पैदा होने के बाद से ही उसे ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते उसे कोर्ट की शरण में आना पड़ा.
बता दें कि महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लगातार पति के दबाव में आकर न तो घरेलू हिंसा के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है और न ही जान से मारने की धमकी पर कोई कार्रवाई कर रही है. महिला का कहना है कि उसका पति आर्किटेक्ट है और बड़े-बड़े रसूखदारों से उसकी पहचान है. जिसके चलते पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है.
पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होमस्टे योजना को बढ़ावा देने की जरूरत- उत्पल कुमार
महिला का कहना है कि साल 2017 में लड़की पैदा होने के बाद से उसका पति और सास-ससुर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसके चलते वो अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर अपने मां-बाप के घर रहने को मजबूर है. महिला ने कहा कि ऐसे में अब उसे सिर्फ न्यायालय पर ही भरोसा है.