1- Election 2022: देवभूमि में कल होगा 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, सुबह 8 बजे से काउंटिंग
उत्तराखंड में भी मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी 13 जिलों के लिए मतगणना के लिए सभी तैयारी हो गई हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 3-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है.
2- कांग्रेस हाईकमान की पार्टी प्रत्याशियों पर पैनी नजर, देवेंद्र यादव बोले- हमें सतर्क रहने की जरूरत
कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि हमें हमारे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों पर पूरा भरोसा है. जिस तरह से मतदान के बाद परिस्थितियां बनी है और रुझान सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है. बीजेपी हमारे प्रत्याशियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
3- Election 2022: बीजेपी के झंडों से हरक को लगा 'डर', कांग्रेस की जीत पर कही ये बड़ी बात
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत वैसे तो कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में बीजेपी को लेकर एक डर भी बैठा हुआ है. हरक सिंह रावत किसी और से नहीं बल्कि बीजेपी के झंडों से डरे हुए हैं. बीजेपी झंडा संदेश से वो थोड़ा बैचेन लग रहे हैं.
4- काउंटिंग से पहले सुपर कूल नजर आए CM धामी, वसंतोत्सव कार्यक्रम में गाया 'बेडू पाको बारामासा'
सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनावी नतीजों को लेकर सुपर कूल नजर आ रहे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज तो ये ही बता रही है, जिस तरह से वो उत्तराखंड राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम में आईटीबीपी के जैज बैंड के साथ उत्तराखंड का पॉपुलर सॉन्ग 'बेडू पाको बारामासा' गुनगुनाते देखे जा सकते हैं.
5- परिसीमन ने पहाड़ी राज्य की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानें कैसे मैदान में सिमटी उत्तराखंड की राजनीति
हम आपको उत्तराखंड चुनाव से जुड़े बड़े फैक्टर बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पहाड़ का अस्तिव खत्म होता जा रहा है, जिस पर नई सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. समझिए कैसे पहाड़ की राजनीति और विकास मैदान तक ही सिमट कर रह गया है.
6- UTTARAKHAND ELECTION: मतगणना का काउंटडाउन शुरू, शांतिपूर्वक काउंटिंग निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च गुरुवार को आ जाएंगे. मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
7- हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं वो कल टूटने वाला है: सतपाल महाराज
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो सपना देख रहे हैं, वह चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है.
8- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस 444
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 50 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 444 हो गई है.
9- उत्तराखंड के EXIT POLL पर एसडीसी फाउंडेशन ने खड़े किये सवाल, बोले- सुधार की आवश्यकता
एडीसी का कहना है कि उत्तराखंड में 11 हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं और इसमें 7 हजार से अधिक मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिसमें 1 किमी से लेकर 20 किमी तक पैदल जाना पड़ता है. क्या उत्तराखंड के एग्जिट पोल करने वाले संस्थानों ने इस क्षेत्रों में जाकर जनता की राय पूछी है. इसलिए 36 से 40 सीटों की रेंज के मानक पर भी सवाल उठता है.
10- अनुबंध खत्म होने पर कोरोनेशन अस्पताल बंद, HC ने लगाई सरकार को फटकार
पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल देहरादून में अनुबंध समाप्त होने के कारण कार्डियक बंद होने पर हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही कार्डियक यूनिट संचालित होने तक देहरादून के 6 प्रमुख अस्पतालों में हृदय रोगियों का निःशुल्क इलाज कराने के सरकार को निर्देश दिए हैं.