1. हरक सिंह रावत को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, कांग्रेस में हो सकती है घर वापसी
हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. राज्यपाल ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश मंजूर भी कर ली है.
2. दिल्ली में हरक सिंह और उनकी पुत्रवधू कांग्रेस का थाम सकते हैं दामन, अटकलें तेज
अटकलें लगाई जा रही हैं कि BJP से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के साथ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी में हरक सिंह रावत अपने साथ अपने पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए भी टिकट मांग रहे थे.
3. राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को लगाई फटकार, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
विधानसभा में टिकटों और प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने एक सीट से तीन से चार नेताओं के नाम के पर्चे राहुल गांधी को दिये. जिस पर राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति जताई. जिसके बाद कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को सोमवार के लिए टाल दिया गया है.
4. उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.
5. उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. रविवार को 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, एक्टिव केस 17 हजार के पार हो गए हैं.
6. बेबसी: डोली करती है यहां एंबुलेंस का काम, महिला ने रास्ते में दिया नवजात को जन्म
चमोली जिले के प्राणमती गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीण डोली के सहारे उसे सीएचसी अस्पताल ले जाने के लिए निकले. लेकिन रास्ता लंबा होने की वजह से प्रसूता ने बीच रास्ते में ही एक बच्ची को जन्म दिया.
7. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह
उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीरथ सिंह रावत ने खुद इसकी जानकारी दी है. तीरथ सिंह रावत ने बताया कि उन्हें तेज बुखार था. जिसके बाद उन्होंने कोविड जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
8. रैमजे नर्सिंग छात्रावास में फूटा कोरोना बम! 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित
नैनीताल के रैमजे नर्सिंग छात्रावास की 16 छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सभी छात्राओं को छात्रावास में आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही होस्टल को केंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
9. कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगाया ₹1400 करोड़ घोटाले का आरोप, कहा- सत्ता में आते ही करेंगे खुलासा
कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा कि सत्ता में आते ही सबसे पहले भाजपा के इस घोटाले का खुलासा किया जाएगा.
10. उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.