1. कुमाऊं में कांग्रेस को बड़ा झटका! प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुंवर की बीजेपी में हुई वापसी
कुमाऊं में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुंवर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस पर तीखा हमला भी किया. बता दें कि हुकुम सिंह ने साल 2017 में बीजेपी से कांग्रेस ज्वाइन की थी.
2. चंपावत उपचुनाव से तय होगा CM धामी का राजनीतिक भविष्य, BJP ने जीत के लिए लगाया एड़ी-चोटी का जोर
उत्तराखंड में वैसे तो उपचुनाव का इतिहास मुख्यमंत्रियों के पक्ष में ही रहा है. लेकिन चंपावत उपचुनाव चुनाव का भविष्य तय करने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला भी करेगा. क्योंकि इस चुनाव के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीति भविष्य तय होगा.
3. हरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हरीश रावत का नाम कौन नहीं जानता लेकिन ऐसा लग रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद अब हरीश रावत अपनों दूर होते जा रहे हैं...आखिर क्या हैं वो कारण विस्तार जानिए
4. हरिद्वार सांसद ने अधिकारियों के कसे पेंच, शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर जताई चिंता
हरिद्वार में केंद्र सरकार की तरफ चल रही विकास योजनाओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कुछ अधिकारियों ने विकास कार्यों के लेकर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिस उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन अधिकारियों को फटकार लगाई.
5. केंद्रीय मंत्री अठावले का हरिद्वार दौरा, 'रामदेव और बालकृष्ण की जोड़ी से चल रही पतंजलि की गाड़ी'
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के द्वारा पतंजलि में किए जा रहे कार्यों को सराहा है.
6. उत्तरकाशी से सैंपल लेकर 88 मिनट में ड्रोन पहुंचा देहरादून, सफल परीक्षण करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य
उत्तरकाशी से देहरादून सैंपल भेजने के लिए कॉमर्शियल बीवीएलओएस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. रेडक्लिफ लैब ने ड्रोन के जरिए 88 मिनट में सैंपल देहरादून भेजा, जो सफल रहा. वहीं, रेडक्लिफ लैब ने दावा किया कि 10 जून से नियमित विशेष टेस्ट सैंपल संग्रह के लिए प्रतिदिन दो ड्रोन उड़ानें संचालित की जाएंगी.
7. छत पर नहाते वक्त हाईटेंशन की चपेट में आए जुड़वां भाई, कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती
देहरादून के बनियावाला में दो जुड़वां भाई अपने छत पर नहा रहे थे. तभी बगल से गुजरने वाली हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों झुलस गए. आनन फानन में दोनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद से परिवार के लोग सकते में हैं.
8. सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पड़ोसी को बताया मौत का जिम्मेदार
देहरादून में एक युवक ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया फिर उसके बाद ट्रेन आगे कूदकर जान दे दी. वीडियो में युवक ने अपनी मौत का कारण पड़ोसी दुकानदार और उसके भाइयों को बताया है. वहीं, युवक की मौत से आक्रोशित व्यापार मंडल के कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
9. 20वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में पंकज ने जीते 4 गोल्ड मेडल
15 मई से 21 मई तक देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में बागेश्वर के ककड़ात गांव निवासी एवं दो नगा रेजीमेंट में तैनात पंकज कालाकोटी ने प्रतिभाग किया. उन्होंने लगातार नौवीं बार प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है.
10. बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
73 साल बाद थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है. ऐसे में आज बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के सम्मान में देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को सम्मनित किया और उन्हें जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'नई खेल नीति' लेकर आई है, जिसके जरिए राज्य के खिलाड़ियों को सहयोग मिलेगा.