देहरादूनः उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी तरीके से फैल रहे वायरल बुखार से हो रही मौतों के बाद अब उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विभाग हालातों पर नजर बनाए हुए है. ईटीवी भारत को डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चल रहे वायरल बुखार पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है.
डीजी हेल्थ ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है और सभी को अलर्ट पर रखा है. कहीं भी अगर इस तरह का कोई केस नजर आता है तो उसे प्राथमिकता से रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में इसका प्रकोप तेज है. वायरल फीवर से तेजी से लोगों की मौत भी हो रही है. लिहाजा केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के इलाकों से सटे राज्यों में भी सरकार अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 'बारिश कंट्रोल ऐप' बयान पर धन सिंह रावत कायम, कहा- देश में कुछ भी संभव, वैज्ञानिकों पर भरोसा
उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग वायरल फीवर को लेकर तैयारी कर रहा है. हालांकि उत्तराखंड में इस तरह का कोई भी केस नजर नहीं आया. लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. सभी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश में चल रहे इस वायरल फीवर के संबंध में जानकारी देकर अलर्ट किया गया है. जरूरत आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.