ETV Bharat / city

उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. स्मार्ट विलेज पर भी काम किया जाएगा. मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करने की योजना भी है.

BJP manifesto released
बीजेपी का घोषणा पत्र जारी
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 6:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह पत्र जारी किया है. वहीं, इससे उत्तराखंड का विकास निश्चित है.

उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी,

इस घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया कि उत्तराखंड के हर जिल में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे. इस घोषणा पत्र में मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की बात कही गई है. उत्तराखंड के हर गांव में मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी. वहीं पीएम-वाणी योजना के जरिए हर गांव में वाई-फाई हॉट स्पॉट का वादा किया गया है.

ईटीवी भारत पर मदन कौशिक.

कानून व्यवस्था: लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. इसके साथ ही महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी. उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी.

पुलिस आधुनिकीकरण पर जोर: बीजेपी ने दृष्टि पत्र में प्रदेश में महिला थानों की संख्या दोगुना और 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत करने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन की स्थापना की जाएगी और पुलिस ग्रेड-पे को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे.

BJP manifesto released
लव जिहाद कानून होगा सख्त.

इसके साथ ही प्रदेश में दंगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल को मजबूत किया जाएगा. जिसके तहत 20 वज्र वाहन और 4 हजार (लेवल-5) का बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदे जाएंगे. 320 आधुनिक 4x4 वाहन और पुलिसकर्मियों के लिए 5 हजार इंसास राइफल खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही 5 हजार बेरेटा 92 एफएस पिस्टल पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा.

महिला सशक्तिकरण पर जोर: निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास बनाए जाएंगे. राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा.

BJP manifesto released
रिक्त पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान.

युवा एवं रोजगार पर जोर: युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. 24 हजार नौकरियां तुरंत दी जाएंगी. युवाओं के लिए मॉडल करियर सेंटर खोले जाएंगे. ऑनलाइन आधुनिकीकरण रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. IAS, IPS, IFS अधिकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी. राज्य भर में समर्पित सैनिक प्रशिक्षण स्टेडियम खोले जाएंगे.

ग्रामीण विकास पर जोर: BJP ने अपने दृष्टि पत्र में स्मार्ट विलेज कार्यक्रम बनाया है. राज्य के सभी गांवों को विकसित करने के लिए बीजेपी मिशन चलाएगी. 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए कम से कम एक एटीएम स्थापित किया जाएगा. हर ग्राम पंचायत में सुसज्जित सामुदायिक और मनोरंजन केंद्र खोले जाएंगे. पीएम वाणी योजना के तहत प्रत्येक गांव में वाई-फाई हॉट स्पॉट सुविधा मिलेगी. हर गांव में मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी. पंचायत स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यक्रम के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करने की योजना भी है.

BJP manifesto released
हर ग्राम पंचायत में एटीएम.

पढ़ें: केजरीवाल बोले- 22 साल में उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ का कर्ज कैसे? हम बदलेंगे तस्वीर

घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि ये दृष्टिपत्र उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा. हमने ये भी देखा कि किस योजना पर कितना पैसा लगेगा और कहां से आएगा. इस दृष्टिपत्र में हर वर्ग और हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है. हम हर दृष्टि से सुरक्षित देवभूमि चाहते हैं. भूमि पर अवैध कब्जे रोकने के लिए हम भू-कानून लाएंगे. पूर्व सैनिकों के कल्याण की दिशा में काम किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत की याद में पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट बनाया जाएगा. जिसमें पांच लाख तक की सुविधा होगी.

बागवानी के लिए 500 करोड़ और डेयरी के लिए 500 करोड़ रुपए देंगे. गढ़वाल के चारधाम की तरह कुमाऊं के मानस खंड मंदिर मिशन माला के तहत मंदिरों को व्यवस्थित करेंगे. मिशन मायापुरी के तहत हरिद्वार को आस्था और अध्यात्म का केंद्र बनाएंगे.

BJP manifesto released
10 नए महिला आवास बनेंगे.

देंगे तीन फ्री सिलेंडर: गरीब घर और गरीब महिलाओं को साल में तीन गैस सिलिंडर फ्री देंगे. बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रतिमाह, उस परिवार के बच्चों को 1000 प्रति माह अलग से दिया जाएगा. महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ की निधि रखी जाएगी. सचल चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे, जिसमे सभी सुविधाएं होंगी. वहीं मोबाइल अस्पतालों में जन औषधि में 190 से बढ़ाकर 400 दवाई तक दी जाएंगी. असंगठित मजदूरों को 6000 की पेंशन और पांच लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा.

कमरे वाला घोषणापत्र नहीं: गडकरी ने आगे कहा कि हमने 70 विधानसभा में 70 एलईडी रथ के माध्यम से 70 सुझाव पेटिका भेजी. प्रदेशभर से सुझाव आए. इसके बाद हमने सभी जिलों में बात की. कई राजनीतिक दल कमरे में बैठकर बनाते हैं, हमारा कमरे वाला घोषणापत्र नहीं है. यह जनता के बीच जाकर जनता के लिए बनाया गया घोषणा पत्र है. हमने 2017 के घोषणा पत्र को पूरा किया है. हमारा दृष्टिपत्र जनता की भावनाओं को पूरा करेगा.

वर्चुअली जुड़े सीएम धामी: बीजेपी के दृष्टिपत्र लॉन्च कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली जुड़े. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने दृष्टिपत्र को बनाने में शामिल सभी का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे उत्तराखंड मेरी मातृभूमि है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी मेरी मां के समान है. सीएम ने आगे कहा कि सरकार उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाएगी. बीजेपी द्वारा प्रदेश में हिम प्रहरी योजना को शुरू करने के साथ ही सीमांत क्षेत्र में बसने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार सरकार आने पर प्रदेश सरकार देगी.

समाज के हर वर्ग का ख्याल: बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा बीजेपी का घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र है. उन्होंने कहा कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटी रखी गई थीं, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं के सुझाव आए. मदन कौशिक ने कहा कि समाज के हर वर्ग को फोकस कर घोषणा पत्र बनाया गया है.

78 हजार सुझाव लिए गए: बीजेपी ने दृष्टि पत्र बनाने के लिए ड़ रमेश पोखरियाल निशंक के अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी. डॉ निशंक ने बताया कि दृष्टि पत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के सुझावों का शामिल किया गया है. लगभग 78 हजार लोगों से ये सुझाव लिए गए हैं. डॉ निशंक के अनुसार सभी वर्गों के मुद्दे को दृष्टि पत्र में शामिल किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह पत्र जारी किया है. वहीं, इससे उत्तराखंड का विकास निश्चित है.

उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी,

इस घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया कि उत्तराखंड के हर जिल में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे. इस घोषणा पत्र में मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की बात कही गई है. उत्तराखंड के हर गांव में मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी. वहीं पीएम-वाणी योजना के जरिए हर गांव में वाई-फाई हॉट स्पॉट का वादा किया गया है.

ईटीवी भारत पर मदन कौशिक.

कानून व्यवस्था: लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. इसके साथ ही महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी. उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी.

पुलिस आधुनिकीकरण पर जोर: बीजेपी ने दृष्टि पत्र में प्रदेश में महिला थानों की संख्या दोगुना और 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत करने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन की स्थापना की जाएगी और पुलिस ग्रेड-पे को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे.

BJP manifesto released
लव जिहाद कानून होगा सख्त.

इसके साथ ही प्रदेश में दंगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल को मजबूत किया जाएगा. जिसके तहत 20 वज्र वाहन और 4 हजार (लेवल-5) का बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदे जाएंगे. 320 आधुनिक 4x4 वाहन और पुलिसकर्मियों के लिए 5 हजार इंसास राइफल खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही 5 हजार बेरेटा 92 एफएस पिस्टल पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा.

महिला सशक्तिकरण पर जोर: निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास बनाए जाएंगे. राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा.

BJP manifesto released
रिक्त पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान.

युवा एवं रोजगार पर जोर: युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. 24 हजार नौकरियां तुरंत दी जाएंगी. युवाओं के लिए मॉडल करियर सेंटर खोले जाएंगे. ऑनलाइन आधुनिकीकरण रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. IAS, IPS, IFS अधिकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी. राज्य भर में समर्पित सैनिक प्रशिक्षण स्टेडियम खोले जाएंगे.

ग्रामीण विकास पर जोर: BJP ने अपने दृष्टि पत्र में स्मार्ट विलेज कार्यक्रम बनाया है. राज्य के सभी गांवों को विकसित करने के लिए बीजेपी मिशन चलाएगी. 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए कम से कम एक एटीएम स्थापित किया जाएगा. हर ग्राम पंचायत में सुसज्जित सामुदायिक और मनोरंजन केंद्र खोले जाएंगे. पीएम वाणी योजना के तहत प्रत्येक गांव में वाई-फाई हॉट स्पॉट सुविधा मिलेगी. हर गांव में मजबूत वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली स्थापित की जाएगी. पंचायत स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यक्रम के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करने की योजना भी है.

BJP manifesto released
हर ग्राम पंचायत में एटीएम.

पढ़ें: केजरीवाल बोले- 22 साल में उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ का कर्ज कैसे? हम बदलेंगे तस्वीर

घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि ये दृष्टिपत्र उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा. हमने ये भी देखा कि किस योजना पर कितना पैसा लगेगा और कहां से आएगा. इस दृष्टिपत्र में हर वर्ग और हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है. हम हर दृष्टि से सुरक्षित देवभूमि चाहते हैं. भूमि पर अवैध कब्जे रोकने के लिए हम भू-कानून लाएंगे. पूर्व सैनिकों के कल्याण की दिशा में काम किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत की याद में पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट बनाया जाएगा. जिसमें पांच लाख तक की सुविधा होगी.

बागवानी के लिए 500 करोड़ और डेयरी के लिए 500 करोड़ रुपए देंगे. गढ़वाल के चारधाम की तरह कुमाऊं के मानस खंड मंदिर मिशन माला के तहत मंदिरों को व्यवस्थित करेंगे. मिशन मायापुरी के तहत हरिद्वार को आस्था और अध्यात्म का केंद्र बनाएंगे.

BJP manifesto released
10 नए महिला आवास बनेंगे.

देंगे तीन फ्री सिलेंडर: गरीब घर और गरीब महिलाओं को साल में तीन गैस सिलिंडर फ्री देंगे. बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रतिमाह, उस परिवार के बच्चों को 1000 प्रति माह अलग से दिया जाएगा. महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ की निधि रखी जाएगी. सचल चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे, जिसमे सभी सुविधाएं होंगी. वहीं मोबाइल अस्पतालों में जन औषधि में 190 से बढ़ाकर 400 दवाई तक दी जाएंगी. असंगठित मजदूरों को 6000 की पेंशन और पांच लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा.

कमरे वाला घोषणापत्र नहीं: गडकरी ने आगे कहा कि हमने 70 विधानसभा में 70 एलईडी रथ के माध्यम से 70 सुझाव पेटिका भेजी. प्रदेशभर से सुझाव आए. इसके बाद हमने सभी जिलों में बात की. कई राजनीतिक दल कमरे में बैठकर बनाते हैं, हमारा कमरे वाला घोषणापत्र नहीं है. यह जनता के बीच जाकर जनता के लिए बनाया गया घोषणा पत्र है. हमने 2017 के घोषणा पत्र को पूरा किया है. हमारा दृष्टिपत्र जनता की भावनाओं को पूरा करेगा.

वर्चुअली जुड़े सीएम धामी: बीजेपी के दृष्टिपत्र लॉन्च कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली जुड़े. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने दृष्टिपत्र को बनाने में शामिल सभी का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे उत्तराखंड मेरी मातृभूमि है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी मेरी मां के समान है. सीएम ने आगे कहा कि सरकार उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाएगी. बीजेपी द्वारा प्रदेश में हिम प्रहरी योजना को शुरू करने के साथ ही सीमांत क्षेत्र में बसने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार सरकार आने पर प्रदेश सरकार देगी.

समाज के हर वर्ग का ख्याल: बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा बीजेपी का घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र है. उन्होंने कहा कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटी रखी गई थीं, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं के सुझाव आए. मदन कौशिक ने कहा कि समाज के हर वर्ग को फोकस कर घोषणा पत्र बनाया गया है.

78 हजार सुझाव लिए गए: बीजेपी ने दृष्टि पत्र बनाने के लिए ड़ रमेश पोखरियाल निशंक के अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी. डॉ निशंक ने बताया कि दृष्टि पत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के सुझावों का शामिल किया गया है. लगभग 78 हजार लोगों से ये सुझाव लिए गए हैं. डॉ निशंक के अनुसार सभी वर्गों के मुद्दे को दृष्टि पत्र में शामिल किया गया है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.