ETV Bharat / city

लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, गंगोत्री NH पर आवाजाही शुरू - Rishikesh badrinath highway closed

चमोली में देर रात हुई तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पीपलकोटी के पास भनेरपानी और पागलनाले में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है. जिससे सुबह से ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहनों के अंदर बैठकर राहगीर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Rishikesh badrinath highway closed
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 12:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने भारी तबाही मचाई है. वहीं, बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में राजमार्गों के अलावा कई संपर्क मार्ग बंद है. ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग और धरासू-यमुनोत्री राजमार्ग को फिलहाल आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं, विकासनगर-बड़कोट राजमार्ग जुड़ो के पास अवरुद्ध है. जिसके चलते ट्रैफिक को कालसी-विकासनगर के लिए डायवर्ट किया गया है और इसी वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही हो रही है. जबकि, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित है. राहत की बात ये है कि चमोली गुलाबकोटी में मार्ग खुल गया है, जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पुर्ण रूप से खुला है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग 58 बंद होने से लोगों की दिनचर्चा प्रभावित होने लगी है. श्रीनगर में आज दो दिन बाद पट्रोल पहुंचने के बाद पट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग एक-दूसरे से धक्का मुक्की करते नजर आए. दरअसल, ऋषिकेष बदरीनाथ मार्ग पिछले 6 दिनों से बन्द पड़ा हुआ है. जिसके कारण अभी भी आवश्यक सामग्रियों से लदे वाहन इस सड़क में फंसे हुए हैं.

वहीं, देवप्रयाग से टोटाघाटी के बीच 15 से अधिक जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. साथ ही तोता घाटी में सड़क का एक हिस्सा नदी में समा गया है. ऐसे में यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा का कहना है कि राजमार्ग को खोलने की कोशिश जारी है. जल्द ही मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

उधर, चमोली में देर रात हुई तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पीपलकोटी के पास भनेरपानी और पागलनाले में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है, जिससे सुबह से ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहनों के अंदर बैठकर राहगीर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

दूसरी ओर सुबह 7 बजे से एनएचआईडीसीएल के द्वारा दो पोकलैंड मशीनें लगाकर अवरुद्ध हाईवे खोलने का कार्य शुरू दिया है. देर रात हुई चमोली में मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ जनपद में एक दर्जन से अधिक लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हुए हैं. तेज बारिश से काश्तकारों की धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद आज मौसम साफ हुआ है और चटक धूप खिली हुई है.

वहीं, मसूरी में भी पिछले 2 हफ्तों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, कई जगह भूस्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. देहरादून-मसूरी मार्ग पर कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बार-बार बंद हो रहा है. इसी के तहत मसूरी एसडीएम ने लोगों से मसूरी आने से पहले मसूरी के मार्गों की जानकारी लेने की अपील की है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मसूरी में बीते 24 घंटे में 70 मिमी बारिश हुई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में जारी है जल 'प्रहार', आधा दर्जन NH सहित कुल 82 सड़कें बंद

सीमांत क्षेत्र की बाते करें तो 17 दिनों से बंद जोशीमठ-नीती बॉर्डर रोड आखिरकार छोटे वाहनों के खोल दिया गया है. पहाड़ में हो रही लगातार बारिश से तमक में नीती बॉर्डर हाईवे पिछले कई दिनों से बंद था. इस मार्ग पर लगातार बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में हाईवे के फिर बंद होने की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे में नीती बॉर्डर रोड की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टाफ को जरूरी दवाइयों के साथ हेलीकॉप्टर से सीमांत गांवों में भेजा दिया था. ताकि, लोगों का समय से उपचार किया जा सके. वहीं, उत्तरकाशी-लंबगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. वहीं, चिन्यालीसौड़- सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी आवाजाही जारी है. उत्तरकाशी में अभी दो ग्रामीण मोटरमार्ग बंद है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इन मार्गों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने भारी तबाही मचाई है. वहीं, बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में राजमार्गों के अलावा कई संपर्क मार्ग बंद है. ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग और धरासू-यमुनोत्री राजमार्ग को फिलहाल आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं, विकासनगर-बड़कोट राजमार्ग जुड़ो के पास अवरुद्ध है. जिसके चलते ट्रैफिक को कालसी-विकासनगर के लिए डायवर्ट किया गया है और इसी वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही हो रही है. जबकि, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित है. राहत की बात ये है कि चमोली गुलाबकोटी में मार्ग खुल गया है, जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पुर्ण रूप से खुला है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग 58 बंद होने से लोगों की दिनचर्चा प्रभावित होने लगी है. श्रीनगर में आज दो दिन बाद पट्रोल पहुंचने के बाद पट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग एक-दूसरे से धक्का मुक्की करते नजर आए. दरअसल, ऋषिकेष बदरीनाथ मार्ग पिछले 6 दिनों से बन्द पड़ा हुआ है. जिसके कारण अभी भी आवश्यक सामग्रियों से लदे वाहन इस सड़क में फंसे हुए हैं.

वहीं, देवप्रयाग से टोटाघाटी के बीच 15 से अधिक जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. साथ ही तोता घाटी में सड़क का एक हिस्सा नदी में समा गया है. ऐसे में यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा का कहना है कि राजमार्ग को खोलने की कोशिश जारी है. जल्द ही मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

उधर, चमोली में देर रात हुई तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पीपलकोटी के पास भनेरपानी और पागलनाले में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है, जिससे सुबह से ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहनों के अंदर बैठकर राहगीर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

दूसरी ओर सुबह 7 बजे से एनएचआईडीसीएल के द्वारा दो पोकलैंड मशीनें लगाकर अवरुद्ध हाईवे खोलने का कार्य शुरू दिया है. देर रात हुई चमोली में मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ जनपद में एक दर्जन से अधिक लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हुए हैं. तेज बारिश से काश्तकारों की धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद आज मौसम साफ हुआ है और चटक धूप खिली हुई है.

वहीं, मसूरी में भी पिछले 2 हफ्तों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, कई जगह भूस्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. देहरादून-मसूरी मार्ग पर कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बार-बार बंद हो रहा है. इसी के तहत मसूरी एसडीएम ने लोगों से मसूरी आने से पहले मसूरी के मार्गों की जानकारी लेने की अपील की है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मसूरी में बीते 24 घंटे में 70 मिमी बारिश हुई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में जारी है जल 'प्रहार', आधा दर्जन NH सहित कुल 82 सड़कें बंद

सीमांत क्षेत्र की बाते करें तो 17 दिनों से बंद जोशीमठ-नीती बॉर्डर रोड आखिरकार छोटे वाहनों के खोल दिया गया है. पहाड़ में हो रही लगातार बारिश से तमक में नीती बॉर्डर हाईवे पिछले कई दिनों से बंद था. इस मार्ग पर लगातार बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में हाईवे के फिर बंद होने की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे में नीती बॉर्डर रोड की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टाफ को जरूरी दवाइयों के साथ हेलीकॉप्टर से सीमांत गांवों में भेजा दिया था. ताकि, लोगों का समय से उपचार किया जा सके. वहीं, उत्तरकाशी-लंबगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. वहीं, चिन्यालीसौड़- सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी आवाजाही जारी है. उत्तरकाशी में अभी दो ग्रामीण मोटरमार्ग बंद है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इन मार्गों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2021, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.