ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना: गढ़वाल में 19 तो कुमाऊं में 20 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन - उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती

उत्तराखंड के नौजवानों के लिए खुशखबरी है. राज्य में 19 अगस्त से 31 अगस्त तक अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती होगी. गढ़वाल मंडल में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती होगी. कुमाऊं में मंडल में 20 अगस्त से 31 अगस्त के बीच अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चलेगी. इस खबर में जानिए अग्निपथ योजना से अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

recruitment of Agniveers
अग्निपथ योजना की भर्ती
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:57 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने शिष्टाचार भेंट की. अग्निपथ योजना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने उत्तराखंड में अग्निपथ योजना की भर्ती को लेकर जानकारी दी.

अग्निपथ योजना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से हुई मुलाकात के दौरान जानकारी दी कि उत्तराखंड में अगस्त एवं सितम्बर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से शुरू हो गयी है.
ये भी पढ़ें: IAF Agniveer 2022: एयरफोर्स अग्निवीर वायु ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 7.4 लाख आवेदन दर्ज

गढ़वाल में 19 और कुमाऊं में 20 अगस्त से शुरू होगी भर्ती: गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में और चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 सितम्बर, 2022 से 12 सितम्बर, 2022 तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

अग्निपथ भर्ती में पूरा सहयोग देगी उत्तराखंड सरकार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी. राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं टॉयलेट्स की उचिव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. एम्बुलेंस, मेडिकल ऑफिसर आदि की व्यवस्था भी की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना देशहित में लाई गई है. चयनित अग्निवीरों में से 25 प्रतिशत तो नियमित किये ही जाएंगे, बाकी 75 प्रतिशत के लिये भी विभिन्न अर्धसैन्य बलों, राज्यों के पुलिस बलों व अन्य संस्थानों में व्यवस्था की जा रही है. सेना के अनुशासन में प्रशिक्षित अग्निवीर को सभी जगह निश्चित तौर पर प्राथमिकता मिलेगी. उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि और सैन्य भूमि भी है. उत्तराखंड के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है. अधिकांश युवाओं ने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तैयार हो रहे 'अग्निवीर', सैनिक कल्याण बोर्ड दे रहा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन देशहित को समर्पित है. उन्होंने अभी तक जो भी निर्णय लिये, देशहित में लिये. अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का कल्याण उनकी प्राथमिकता है. लम्बे समय तक लम्बित वन रैंक वन पेंशन के संबंध में उनके द्वारा ही निर्णय लिया गया. सियाचीन में तैनात सैनिकों के उच्च स्तरीय उपकरण, आदि की उन्होंने व्यवस्था कराई.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने शिष्टाचार भेंट की. अग्निपथ योजना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने उत्तराखंड में अग्निपथ योजना की भर्ती को लेकर जानकारी दी.

अग्निपथ योजना के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से हुई मुलाकात के दौरान जानकारी दी कि उत्तराखंड में अगस्त एवं सितम्बर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से शुरू हो गयी है.
ये भी पढ़ें: IAF Agniveer 2022: एयरफोर्स अग्निवीर वायु ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 7.4 लाख आवेदन दर्ज

गढ़वाल में 19 और कुमाऊं में 20 अगस्त से शुरू होगी भर्ती: गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में और चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 सितम्बर, 2022 से 12 सितम्बर, 2022 तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

अग्निपथ भर्ती में पूरा सहयोग देगी उत्तराखंड सरकार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी. राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं टॉयलेट्स की उचिव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. एम्बुलेंस, मेडिकल ऑफिसर आदि की व्यवस्था भी की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना देशहित में लाई गई है. चयनित अग्निवीरों में से 25 प्रतिशत तो नियमित किये ही जाएंगे, बाकी 75 प्रतिशत के लिये भी विभिन्न अर्धसैन्य बलों, राज्यों के पुलिस बलों व अन्य संस्थानों में व्यवस्था की जा रही है. सेना के अनुशासन में प्रशिक्षित अग्निवीर को सभी जगह निश्चित तौर पर प्राथमिकता मिलेगी. उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि और सैन्य भूमि भी है. उत्तराखंड के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है. अधिकांश युवाओं ने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तैयार हो रहे 'अग्निवीर', सैनिक कल्याण बोर्ड दे रहा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन देशहित को समर्पित है. उन्होंने अभी तक जो भी निर्णय लिये, देशहित में लिये. अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का कल्याण उनकी प्राथमिकता है. लम्बे समय तक लम्बित वन रैंक वन पेंशन के संबंध में उनके द्वारा ही निर्णय लिया गया. सियाचीन में तैनात सैनिकों के उच्च स्तरीय उपकरण, आदि की उन्होंने व्यवस्था कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.