देहरादून: पुलिस को लगातार लाइसेंसी बार में अवैध तरीके से देर रात तक शराब परोसने की शिकायत मिल रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सादे कपड़ों में 17 शराब बार में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो शराब बार के लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट तैयार की. साथ ही बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में शराब परोसने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि छापेमारी के दौरान दो ऐसे लाइसेंसी बार मिले जो तय समय 11 बजे के बाद भी देर रात तक अवैध तरीके से शराब सप्लाई कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दोनों शराब बार का चालान काटा और लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट तैयार की. जबकि बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में शराब परोसने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: सीमित प्रदूषण जांच केंद्र बने परेशानी का सबब, 7 लाख वाहनों की होनी है जांच
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की. जिनमें दो रेस्टोरेंट को बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से रात भर शराब परोसते हुए पकड़ा है. पुलिस टीम ने दोनों बारों का चालान कर मुकदमा दर्ज किया और जिलाधिकारी से आगे की कानूनी कार्रवाई की मंजूरी मांगी.
वहीं, डालनवाला सर्कल ऑफिसर जया बलूनी ने कहा कि शराब बारों के लाइसेंस रद्द करने के साथ ही बिना लाइसेंस से चलने वाले रेस्टोरेंट पर भी कानूनी कार्रवाई की गई है. जिस तरह से आधी रात के बाद धड़ल्ले से शराब परोसी जा रही है, वह कहीं न कहीं अपराध को बढ़ावा भी देती है. साथ ही सीओ बलूनी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
बता दें कि बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट्स में गैर कानूनी ढंग से शराब परोसने का धंधा काफई फल-फूल रहा है. जिससे आबकारी विभाग को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.