रुद्रप्रयाग/केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने बहुप्रतीक्षित केदारनाथ दौरे पर पहुंचे. सुबह ठीक 6 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्रियों समेत बीजेपी के 60 नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. ठीक 8 बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के हेलीपैड पर उतरे.
सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर मंदिर पहुंचे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीपैड से सीधे केदारनाथ मंदिर की ओर रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने लाल रंग की गर्म टोपी पहनी थी. पीएम के गले में मफलर भी था. दरअसल केदारनाथ में पिछले दिनों बर्फबारी हुई थी. इससे वहां का तापमान बहुत ठंडा है.
सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा: सबसे पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर परिसर और पुनर्निर्माण कार्यों को थ्री डी तस्वीरों के माध्यम से देखा. टीवी स्क्रीन पर पीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा. उनके सामने पुनर्निर्माण शुरू होने से पहले की तस्वीरें थीं तो उसके बाद पुनर्निर्माण के बाद की सुंदर तस्वीरें भी आईं.
सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर शुरू की पूजा-अर्चना: पुनर्निर्माण कार्यों के अवलोकन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. धाम के मुख्य पुजारी वागेश लिंग ने प्रधानमंत्री को पूजा करवाई. प्रधानमंत्री ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद उन्होंने आरती की. भगवान शंकर के स्वयंभू शिवलिंग की पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ भगवान की आरती की.
सुबह 9 बजे मंदिर के गर्भगृह से निकले: प्रधानमंत्री ने करीब आधा घंटे तक केदारनाथ मंदिर में पूजा की. आरती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकले. मंदिर से बाहर आकर परिक्रमा करके नंदी भगवान के चरण स्पर्श किए. मंदिर से बाहर आकर उन्होंने मंदिर प्रांगण में लगाए गए शिलापट के जरिए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भीमशिला के दर्शन: विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीमशिला के दर्शन करने पहुंचे. 2013 में जब केदारनाथ आपदा आई थी तो यही भीमशिला थी जिसने मंदिर को बचाया था. मंदिर में शरण लिए बड़ी संख्या में लोग इसी भीमशिला की वजह से बचे थे.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में पीएम मोदी आज करेंगे शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जानें इस मूर्ति की विशेषताएं
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे शंकराचार्य समाधि स्थल: भीमशिला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए. प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने वहां पर ध्यान लगाया. शंकराचार्य की प्रतिमा मैसूर से विशेष रूप से बनवाकर केदारनाथ में स्थापित की गई है.