रुड़की: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. अब रुड़की में बीटी गंज स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'चौकीदार चोर है' नारे लगाए हैं. 'चौकीदार चोर है' के नारे सुनकर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए.
पढ़ें- ऋषिकेश में धूलभरी अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
मामले पर बीजेपी संयोजक आदेश सैनी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि आज तो बीजेपी कार्यकर्ता ये बात बर्दाश्त कर गये, लेकिन अगर कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार प्रशासन की होगी. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आदेश सैनी ने बताया कि बीजेपी ने प्रशासन से कांग्रेस के चुनाव कार्यालय को कहीं और खुलवाने के लिए कहा था, लेकिन प्रशासन ने कांग्रेस के चुनाव कार्यालय को बीजेपी कार्यालय के करीब खुलवाने की परमिशन दी है.
बीजेपी नेता अरविंद गौतम का कहना है कि प्रशासन को ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे माहौल खराब करने वालों पर लगाम लगाई जा सके.