देहरादून: देशभर में आज देर शाम फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया. इससे उत्तराखंड में भी लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा. इस दौरान लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सुविधा का उपयोग नहीं सके. जरूरी कॉल्स में भी नेटवर्क की दिक्कत के कारण परेशानियां हुई. सबसे ज्यादा परेशानी मीडिया फील्ड में काम करने वाले लोगों को हुई. प्रदेश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक ये समस्याएं देखी गई.
उत्तराखंड में भी लोगों की सोशल मीडिया से संबंधित दिनचर्या बाधित हो गई. इससे लोग परेशान रहे. लोग एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि क्या सोशल मीडिया काम नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड में नेटवर्क की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा. करीब रात 9 बजे तीनों के सर्वर डाउन रहे. उसके बाद भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी समय तक लोगों को मैसेज, वीडियो और तमाम तरह की चीजें भेजने में दिक्कतें होती रहीं.
पढ़ें-रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप
मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण फेसबुक की सेवा बाधित रही. जिसके बाद फेसबुक ने ट्वीट कर बताया कि 'हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे एप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या आ रही है. हम चीज़ों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं'
पढ़ें- उत्तराखंड में 19 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिली छूट
वहीं, व्हाट्सएप की सेवा बाधित होने पर व्हाट्सएप ने भी ट्वीट किया. व्हाट्सएप ने कहा 'हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों के व्हाट्सएप में समस्या आ रही है, हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसपर अपडेट भेजेंगे'.बता दें यह पहली मौका नहीं है जब कोई एप क्रैश कर गया हो, इससे पहले मार्च 2021 में भी इसी तरह की रुकावट देखी गई थी.