ऋषिकेश: रविवार को मुनि की रेती पुलिस ने विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक ने विदेशी महिला को लिफ्ट देने के नाम पर नीर गड्डू घुमाने ले गया. जहां युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म किया. विदेशी युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार विदेशी महिला 7 मार्च को शीशम झाड़ी में चल रहे मूजी बाबा के सत्संग के लिए केन्या से भारत आई थी. 8 मार्च को जब वह लक्ष्मण झूला से शीशम झाड़ी आश्रम आने के लिए अपने होटल से निकली तो तपोवन के पास एक एक युवक ने उसे लिफ्ट दी. इस दौरान उस युवक ने विदेशी युवती को अपना परिचय भी दिया. सत्संग के बाद फिर से वह युवक युवती को मिला और खुज को गइड बताते हुए घुमाने के लिए कहने लगा.
जिसके बाद आरोपी विदेशी महिला को घुमाने के लिए नीर गड्डू स्थित वाटरफॉल ले गया. जहां शाम करीब 6:30 बजे युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बमुश्किल लड़की वहां से अपनी जान बचाकर भागी. जिसके बाद विदेशी महिला ने मुनि की रेती थाने में की तहरीर दी. पुलिस ने धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
विदेशी महिला ने बताया कि वो युवक 8 मार्च को उसे लेने होटल के रिसेप्शन तक आया था. जिसके बाद वो उसके साथ घूमने गई थी. महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की पहचान हेमंत थपलियाल के नाम से हुई है जो कि गुमानीवाला का रहने वाला है. हेमंत इससे पहले भी जेल जा चुका है.