देहरादून: उत्तराखंड कैडर के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम केंद्र से रिलीव हो गए हैं. अब वह उत्तराखंड में वापस आकर सेवाएं देंगे. केंद्र में पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ सेवाएं दे रहे 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम अब उत्तराखंड लौटेंगे. उन्हें केंद्र ने रिलीव कर दिया गया है.
पढ़ें- धारचूला क्षेत्र में भूकंप की वजह का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, ये है वजह
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से शिक्षा मंत्रालय हटने के बाद आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को भी केंद्र ने रिलीव कर दिया गया है. अब वह उत्तराखंड वापस लौटकर अपनी सेवाएं देंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत
दिल्ली जाने से पहले उत्तराखंड में कुमाऊं कमिश्नर के पद पर सेवाएं दे रहे थे. आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने उत्तराखंड में देहरादून जैसे महत्वपूर्ण जिले में भी जिलाधिकारी रहकर अपनी सेवाएं दी हैं. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वह केंद्र से रिलीव होकर उत्तराखंड में आते हैं तो गढ़वाल कमिश्नर या फिर इसी के समकक्ष कोई बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है.