ETV Bharat / city

हरदा ने उर्वशी को बताया 'उत्तराखंड रत्न', त्रिवेंद्र को दिया ये सुझाव

देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर पूर्व सीएम हरीश रावत की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से मुलाकात हुई. इस दौरान हरदा ने उर्वशी को उत्तराखंड रत्न करार दिया. साथ ही सीएम त्रिवेंद को सुझाव देते हुए कहा कि फिर से पुरानी योजनाओं पर काम किया जाए, जो हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में शुरू की थी.

सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मिले हरीश रावत और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 7:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 'उत्तराखंड रत्न' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद की है कि उर्वशी अभिनय की ऊंचाइयों को छुएं और एक दिन कटरीना, दीपिका, आलिया जैसी टॉप अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दें. उन्होंने कहा कि उर्वशी को देवभूमि का आशीर्वाद है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले हरीश रावत ने आज उर्वशी रौतेला संग एक फोटो शेयर की है. उनके मुताबिक ये तस्वीर सहस्त्रधारा हेलीपैड की है. वहां वो उर्वशी व उनके माता-पिता से मिले. पूरा रौतेला परिवार केदारनाथ के लिये रवाना हो रहा था. वहीं, हरीश रावत गुप्ता परिवार की शादी में शामिल होने वहां पहुंचे थे.

  • आज मुझे @UrvashiRautela व के माता पिता सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मिले। वे सपरिवार भगवान #केदारनाथ का आशीर्वाद ग्रहण करने जा रहे हैं, मेरी उनको बहुत सारी शुभकामनाएं। उर्वशी को #उत्तराखंड का आशीर्वाद है, हमारे लिए उर्वशी "उत्तराखंड रत्न" है। pic.twitter.com/AfO4yUjuCN

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) June 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उर्वशी को शुभकामनाएं देने के साथ ही रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को सुझाव भी दिया है कि कांग्रेस कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते हुये उन्होंने जो उत्तराखंड रत्न सम्मान शुरू किया था, उस परंपरा को आगे बढ़ाएं और उसमें इस वर्ष उर्वशी रौतेला को भी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित करें. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने सुझाव का समर्थन करने को भी कहा है.गौर हो कि इन दिनों चमोली जिले का प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र औली एनआरआई गुप्ता बंधु के बेटों की शाही शादी को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. इसी शादी में हरीश रावत और उर्वशी रौतेला भी शामिल हुए हैं. उर्वशी के साथ ही फिल्म व टेलिविजन जगत की हस्तियां भी 200 करोड़ की इस शादी में शिरकत कर रही हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 'उत्तराखंड रत्न' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद की है कि उर्वशी अभिनय की ऊंचाइयों को छुएं और एक दिन कटरीना, दीपिका, आलिया जैसी टॉप अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दें. उन्होंने कहा कि उर्वशी को देवभूमि का आशीर्वाद है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले हरीश रावत ने आज उर्वशी रौतेला संग एक फोटो शेयर की है. उनके मुताबिक ये तस्वीर सहस्त्रधारा हेलीपैड की है. वहां वो उर्वशी व उनके माता-पिता से मिले. पूरा रौतेला परिवार केदारनाथ के लिये रवाना हो रहा था. वहीं, हरीश रावत गुप्ता परिवार की शादी में शामिल होने वहां पहुंचे थे.

  • आज मुझे @UrvashiRautela व के माता पिता सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मिले। वे सपरिवार भगवान #केदारनाथ का आशीर्वाद ग्रहण करने जा रहे हैं, मेरी उनको बहुत सारी शुभकामनाएं। उर्वशी को #उत्तराखंड का आशीर्वाद है, हमारे लिए उर्वशी "उत्तराखंड रत्न" है। pic.twitter.com/AfO4yUjuCN

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) June 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उर्वशी को शुभकामनाएं देने के साथ ही रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को सुझाव भी दिया है कि कांग्रेस कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते हुये उन्होंने जो उत्तराखंड रत्न सम्मान शुरू किया था, उस परंपरा को आगे बढ़ाएं और उसमें इस वर्ष उर्वशी रौतेला को भी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित करें. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने सुझाव का समर्थन करने को भी कहा है.गौर हो कि इन दिनों चमोली जिले का प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र औली एनआरआई गुप्ता बंधु के बेटों की शाही शादी को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. इसी शादी में हरीश रावत और उर्वशी रौतेला भी शामिल हुए हैं. उर्वशी के साथ ही फिल्म व टेलिविजन जगत की हस्तियां भी 200 करोड़ की इस शादी में शिरकत कर रही हैं.
Intro:Body:

हरदा ने उर्वशी को बताया 'उत्तराखंड रत्न', त्रिवेंद्र को दिया ये सुझाव





देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 'उत्तराखंड रत्न' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद की है कि उर्वशी अभिनय की ऊंचाइयों को छुएं और एक दिन कटरीना, दीपिका, आलिया जैसी टॉप अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दें. उन्होंने कहा कि उर्वशी को देवभूमि का आशीर्वाद है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले हरीश रावत ने आज उर्वशी रौतेला संग एक फोटो शेयर की है. उनके मुताबिक ये तस्वीर सहस्त्रधारा हेलीपैड की है. वहां वो उर्वशी व उनके माता-पिता से मिले. पूरा रौतेला परिवार केदारनाथ के लिये रवाना हो रहा था. वहीं, हरीश रावत गुप्ता परिवार की शादी में शामिल होने वहां पहुंचे थे.

उर्वशी को शुभकामनाएं देने के साथ ही रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को सुझाव भी दिया है कि कांग्रेस कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते हुये उन्होंने जो उत्तराखंड रत्न सम्मान शुरू किया था, उस परंपरा को आगे बढ़ाएं और उसमें इस वर्ष उर्वशी रौतेला को भी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित करें. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने सुझाव का समर्थन करने को भी कहा है.

गौर हो कि इन दिनों चमोली जिले का प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र औली एनआरआई गुप्ता बंधु के बेटों की शाही शादी को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. इसी शादी में हरीश रावत और उर्वशी रौतेला भी शामिल हुए हैं. उर्वशी के साथ ही फिल्म व टेलिविजन जगत की हस्तियां भी 200 करोड़ की इस शादी में शिरकत कर रही हैं. 

 


Conclusion:
Last Updated : Jun 20, 2019, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.