ETV Bharat / city

पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन' आज से, जानें कहां-कहां होगा मतदान

5 अक्टूबर को प्रदेश में 'गांव की सरकार' के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. जिसके लिए वोटर से लेकर प्रत्याशी सभी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को होने वाले पहले चरण के मतदान में प्रदेश के 12 जिलों के 30 विकासखंडों में मतदान होना है.

जानें कहां-कहां होगा पहले चरण का मतदान.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 1:52 AM IST

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के लिए मैदान सज चुका है. प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां संपन्न हो गई हैं. शनिवार को पहले चरण के लिए मतदान होना है. प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत की जंग को लेकर सभी सियासी दल तैयार दिखाई दे रहे हैं.

प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कुल 22013 पदों के लिए 1495032 मतदाता मतदान करेंगे. पहले चरण में कुल 2464 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 18406 ग्राम पंचायत सदस्य 2464 ग्राम प्रधान, 1022 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 121 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है. आइये आपको बताते हैं प्रदेश के 12 जिलों में पहले चरण में कहां-कहां मतदान होना है.

कुमाऊं में पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन'

जिला विकासखंड
अल्मोड़ा लालकुआं, हवालबाग,लमगड़ा, धौलादेवी
उधमसिंह नगर रुद्रपुर, गदरपुर
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़, विंण, मूनाकोट, कनालीछीना
नैनीताल हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल
बागेश्वर बागेश्वर

गढ़वाल में पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन'

जिला विकासखंड
उत्तरकाशी भटवाड़ी,डुण्डा
चमोली जोशीमठ, दशोली, घाट
टिहरी चंबा, जाखणीधार, भिलंगना
देहरादून डोईवाला, रायपुर
पौड़ी पौड़ी, पाबौ, खिर्सू, कोट, कल्जीखाल
रुद्रप्रयाग उखीमठ

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के लिए मैदान सज चुका है. प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां संपन्न हो गई हैं. शनिवार को पहले चरण के लिए मतदान होना है. प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत की जंग को लेकर सभी सियासी दल तैयार दिखाई दे रहे हैं.

प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कुल 22013 पदों के लिए 1495032 मतदाता मतदान करेंगे. पहले चरण में कुल 2464 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 18406 ग्राम पंचायत सदस्य 2464 ग्राम प्रधान, 1022 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 121 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है. आइये आपको बताते हैं प्रदेश के 12 जिलों में पहले चरण में कहां-कहां मतदान होना है.

कुमाऊं में पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन'

जिला विकासखंड
अल्मोड़ा लालकुआं, हवालबाग,लमगड़ा, धौलादेवी
उधमसिंह नगर रुद्रपुर, गदरपुर
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़, विंण, मूनाकोट, कनालीछीना
नैनीताल हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल
बागेश्वर बागेश्वर

गढ़वाल में पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन'

जिला विकासखंड
उत्तरकाशी भटवाड़ी,डुण्डा
चमोली जोशीमठ, दशोली, घाट
टिहरी चंबा, जाखणीधार, भिलंगना
देहरादून डोईवाला, रायपुर
पौड़ी पौड़ी, पाबौ, खिर्सू, कोट, कल्जीखाल
रुद्रप्रयाग उखीमठ
Intro:Body:

Nainital Panchayat Election Panchayat  


Conclusion:
Last Updated : Oct 5, 2019, 1:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.