ETV Bharat / city

कोविड-19 से जंग में एक दिन की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में देंगे अधिकारी-कर्मचारी, फैसले का स्वागत

author img

By

Published : May 29, 2020, 8:49 PM IST

सभी अधिकारी-कर्मचारी इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर महीने अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे. फिलहाल तो कोविड-19 के तहत राजकीय कर्मचारियों के काटे जाने वाले भत्तों पर सरकार ने रोक लगा दी है. राजकीय कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

dehradun news
कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर महत्वपूर्ण फैसला.

देहरादून: कोविड-19 के तहत राजकीय कर्मचारियों के काटे जाने वाले भत्तों पर सरकार ने रोक लगा दी है लेकिन अब सभी अधिकारी-कर्मचारी इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर महीने अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे. राजकीय कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर महत्वपूर्ण फैसला.

शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोविड-19 को लेकर कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी कि कोविड-19 के तहत अब कर्मचारियों के भत्ते नहीं काटे जाएंगे, बल्कि मुख्य सचिव से लेकर हर एक अधिकारी-कर्मचारी का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में अनिवार्य रूप से जमा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर माह में एक दिन की तनख्वाह कोविड-19 से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी. वहीं, कर्मचारियों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया है. सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांग को स्वीकार किया गया है. यह हर एक कर्मचारी-अधिकारी की एक नैतिक जिम्मेदारी है कि वह कोविड-19 के इस संवेदनशील दौर में सरकार का साथ दे.

देहरादून: कोविड-19 के तहत राजकीय कर्मचारियों के काटे जाने वाले भत्तों पर सरकार ने रोक लगा दी है लेकिन अब सभी अधिकारी-कर्मचारी इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर महीने अपना एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे. राजकीय कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर महत्वपूर्ण फैसला.

शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोविड-19 को लेकर कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी कि कोविड-19 के तहत अब कर्मचारियों के भत्ते नहीं काटे जाएंगे, बल्कि मुख्य सचिव से लेकर हर एक अधिकारी-कर्मचारी का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में अनिवार्य रूप से जमा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि इस पूरे वित्तीय वर्ष में हर माह में एक दिन की तनख्वाह कोविड-19 से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी. वहीं, कर्मचारियों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया है. सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांग को स्वीकार किया गया है. यह हर एक कर्मचारी-अधिकारी की एक नैतिक जिम्मेदारी है कि वह कोविड-19 के इस संवेदनशील दौर में सरकार का साथ दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.