देहरादून: प्रेमनगर के बब्बल चौक में बीते मंगलवार को एक जीजा द्वारा साले की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. जबकि हत्यारोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज में आसानी से की जा सकती है. साथ ही पुलिस के पास हत्या के आरोपी जीजा के यूपी के घर का पता भी है. बावजूद पुलिस को आरोपी की धड़पकड़ के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जानकारी के मुताबिक, पवन शर्मा ने अपने साले सुनील शर्मा के साथ घरेलू बातचीत के बाद हुए विवाद के कारण धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पवन फरार चल रहा है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को ये पता चल गया है कि आरोपी किस रास्ते से देहरादून के बाहर गया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली व अन्य जगहों पर दबिश दे रही है.
पढ़ें: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दून पहुंचे माहिम वर्मा, खिलाड़ियों को दी सौगात
वहीं, देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का दावा है कि आरोपी की धरपकड़ पकड़ के लिए टीमें जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. फिलहाल, हत्या करने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.