देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विजयदशमी के एक दिन पहले सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले से जुड़ा एक अहम सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस का दावा है कि इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होंगे. वहीं, अपराधियों की धरपकड़ के लिए देहरादून एसएसपी ने एसओजी सहित आठ टीमों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश रवाना कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक लूट की घटना के बाद अलग-अलग मार्गों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगालने गए. जिसके बाद देहरादून जिले से फरार होते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की पहचान वाला एक फुटेज पुलिस टीम के हाथ लगा है. ऐसे में अपराधियों की शिनाख्त लगभग पूरी होने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि लूट मामले का एक बदमाश टीवी शो में भी आ चुका हैं.
पढ़ें: विधायक ठुकराल के बयान को सीएम ने बताया शर्मनाक, कहा- ऐसे बयानों से बचें जनप्रतिनिधि
पुलिस के मुताबिक लुटेरों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों का दिल्ली, मेरठ, देहरादून और पश्चिमी यूपी में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है. वहीं, देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी टीमों को पश्चिमी यूपी के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले में अपराधियों की धरपकड़ कर खुलासा करेगी.