ETV Bharat / city

सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भपात भी कराया, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:17 AM IST

उत्तराखंड पुलिस के दामन पर एक सिपाही ने दाग लगाया है. एक युवती ने आरोप लगाया है कि इस सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब वो गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया. युवती को जब पता चला कि सिपाही पहले से ही शादीशुदा है तो उसने अब मुकदमा दर्ज कराया है.

Dehradun News
देहरादून समाचार

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती को जब पता चला कि आरोपी शादीशुदा है तो उसे बड़ा धक्का लगा. उसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ डीजीपी कार्यालय में शिकायत की. युवती की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

ये है पूरी कहानी: देहरादून के बड़ोवाला निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि अक्टूबर 2020 में नौकरी के दौरान लोहाघाट चंपावत निवासी सिपाही सुनील ढेक से मुलाकात हुई थी. वह विभाग में अटैचमेंट पर तैनात हुआ था. दिसंबर 2020 में सुनील ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. युवती ने आरोपी की बातों में आकर शादी के लिए हामी भर दी.

शादी का झांसा देकर शुरू हुआ दुष्कर्म का सिलसिला: उसके बाद आरोपी सिपाही द्वारा पीड़िता के साथ अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म किया गया. युवती ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई तो सिपाही सुनील ने दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया था. कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. जब पीड़िता ने सुनील से इस बारे में बात की तो सुनील ने बताया कि उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में चल रहा है जल्द ही तलाक हो जाएगा. उसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.

पत्नी से तलाक की झूठी कहानी गढ़ी: युवती ने सुनील का नंबर ब्लॉक कर दिया. आरोपी द्वारा पीड़िता पर दबाव बनाया गया और उसके बाद फिर से दोनों में सुलह हो गयी. कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि सुनील का कोर्ट में तलाक का कोई भी केस नहीं चल रहा है. ऐसे में पीड़ित युवती को अपने सारे सपने टूटते नजर आए. युवती ने बिना समय गंवाए देहरादून पुलिस को शिकायत पत्र के रूप में पूरा मामला बताया.
ये भी पढ़ें: चंपावत में शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी से रेप, दो के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी गई थी. जिसके बाद थाना पटेल नगर में आरोपी सिपाही सुनील के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती को जब पता चला कि आरोपी शादीशुदा है तो उसे बड़ा धक्का लगा. उसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ डीजीपी कार्यालय में शिकायत की. युवती की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

ये है पूरी कहानी: देहरादून के बड़ोवाला निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि अक्टूबर 2020 में नौकरी के दौरान लोहाघाट चंपावत निवासी सिपाही सुनील ढेक से मुलाकात हुई थी. वह विभाग में अटैचमेंट पर तैनात हुआ था. दिसंबर 2020 में सुनील ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. युवती ने आरोपी की बातों में आकर शादी के लिए हामी भर दी.

शादी का झांसा देकर शुरू हुआ दुष्कर्म का सिलसिला: उसके बाद आरोपी सिपाही द्वारा पीड़िता के साथ अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म किया गया. युवती ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई तो सिपाही सुनील ने दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया था. कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. जब पीड़िता ने सुनील से इस बारे में बात की तो सुनील ने बताया कि उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में चल रहा है जल्द ही तलाक हो जाएगा. उसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.

पत्नी से तलाक की झूठी कहानी गढ़ी: युवती ने सुनील का नंबर ब्लॉक कर दिया. आरोपी द्वारा पीड़िता पर दबाव बनाया गया और उसके बाद फिर से दोनों में सुलह हो गयी. कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि सुनील का कोर्ट में तलाक का कोई भी केस नहीं चल रहा है. ऐसे में पीड़ित युवती को अपने सारे सपने टूटते नजर आए. युवती ने बिना समय गंवाए देहरादून पुलिस को शिकायत पत्र के रूप में पूरा मामला बताया.
ये भी पढ़ें: चंपावत में शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी से रेप, दो के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना पटेल नगर प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी गई थी. जिसके बाद थाना पटेल नगर में आरोपी सिपाही सुनील के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.