देहरादून: राजधानी में चल रहे उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आज दूसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्यमत्री ने कहा कि राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ाने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है. कोविड काल के बाद पर्यटन क्षेत्र को हुई हानि से उबारने के लिए साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए ही एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एडवेंचर फेस्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों की अपार संभावना है. इसीलिए हमने पर्वतारोहण से संबंधित सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है.
देहरादून में आयोजित एडवेंचर फेस्ट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का फोकस है कि अगले 10 सालों में उत्तराखंड राज्य को देश के नंबर वन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए. जिस के अनुरूप अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखंड राज्य को पर्यटन राज्य बनाए जाने की ओर कवायद शुरू कर दें. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिस चीज की जरूरत है उसमें किसी भी प्रकार की कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश इन मौजूद धार्मिक स्थल और पर्यटक स्थलों को विश्व स्तर का पर्यटक स्थल बनाए जाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. इसका प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया.
वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वर्तमान समय में चारधाम की यात्रा संचालित हो रही है, लेकिन वह चाहते हैं कि लोग प्रदेश में मौजूद अन्य पर्यटन गतिविधियों में भी शामिल हों. प्रदेश में चारधाम से अलग तमाम न सिर्फ धार्मिक स्थल है बल्कि प्रदेश में तमाम साहसिक गतिविधियां भी होती हैं. ऐसे में जिन सैलानियों का रुझान साहसिक गतिविधियों की ओर है वो इसका लुफ्त भी प्रदेश में उठा सकते हैं.