ETV Bharat / city

चारधाम यात्रा का संचालन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, नोडल अधिकारी नियुक्त

चारधाम यात्रा को कोविड-गाइडलाइन के अनुरूप संचालित करने के लिए अलग-अलग धामों में चेकिंग व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

चारों धाम में नोडल अधिकारी नियुक्त
चारों धाम में नोडल अधिकारी नियुक्त
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:07 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में यात्रा के दौराना तीर्थयात्रियों से कोविड गाइडलाइन और एसओपी को फॉलो करवाना पुलिस प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. इसी संबंध में डीआईजी गढ़वाल ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग द्वारा सभी जनपदों के एसपी एसएसपी को निर्देशित किया गया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को बिना RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट और देवस्थानम बोर्ड में बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा पर आने वालों को यात्रियों को आवाजाही के लिए प्रतिबंध किया जाए. इतना ही नहीं हाई कोर्ट के दिशा निर्देश मुताबिक, कोरोना गाइडलाइन के संबंध में व्यापम व्यापक प्रचार-प्रसार कर कड़ाई से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इन बिंदुओं पर सख़्ती करने के दिशानिर्देश

  • राज्य सरकार द्वारा चारों धाम के लिए निर्धारित की गई संख्या अधिक यात्रियों को चार धाम में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस नियम को सुनिश्चित कराने के लिए गढ़वाल के सभी जनपद एसपी एसएसपी को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
  • गढ़वाल रेंज के अंतर्गत आने वाले जनपदों में चेकिंग के लिए चेक पोस्ट बनाए जाएं चार धाम यात्रा शुरू होने के दृष्टिगत यात्रा रूट और चेक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बिना आरटीपीसीआर और देवस्थानम बोर्ड में पंजीकरण के बिना ना यात्रा करने दिया जाए.
  • यात्रा के आरंभ में ही हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनीकीरेती, लक्ष्मणझूला जैसे स्थानों पर FLEX और PA System के जरिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के कड़े निर्देश. जिससे श्रद्धालुओं द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप ही यात्रा प्रारंभ की जाए.
  • टिहरी में भद्रकाली, तपोवन, सुवाखोली, कैंपटी, जनपद पौड़ी में कोटद्वार और श्रीनगर में कोविड-गाइडलाइन की सघन चेकिंग सुनिश्चित कराने के आदेश.
  • चार धाम यात्रा रूट पर मौसम संबंधी और सड़क अवरुद्ध होने के विषय में कोई भी सूचना को अविलंब सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के आदेश.

पढ़ें- आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, एसओपी जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती

चारधाम यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

चारधाम यात्रा को कोविड-गाइडलाइन के अनुरूप संचालित करने के लिए अलग-अलग धामों में चेकिंग व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री में सीओ बड़कोट जबकि गंगोत्री में सीओ उत्तरकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ में सीओ गुप्तकाशी और जनपद चमोली के बदरीनाथ धाम में सीओ चमोली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह सभी सर्कल ऑफिसर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहकर चार धाम यात्रा में कोविड-19 नियमों का पालन करवाएंगे और यात्रा की मॉनिटरिंग करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में यात्रा के दौराना तीर्थयात्रियों से कोविड गाइडलाइन और एसओपी को फॉलो करवाना पुलिस प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. इसी संबंध में डीआईजी गढ़वाल ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग द्वारा सभी जनपदों के एसपी एसएसपी को निर्देशित किया गया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को बिना RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट और देवस्थानम बोर्ड में बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा पर आने वालों को यात्रियों को आवाजाही के लिए प्रतिबंध किया जाए. इतना ही नहीं हाई कोर्ट के दिशा निर्देश मुताबिक, कोरोना गाइडलाइन के संबंध में व्यापम व्यापक प्रचार-प्रसार कर कड़ाई से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

इन बिंदुओं पर सख़्ती करने के दिशानिर्देश

  • राज्य सरकार द्वारा चारों धाम के लिए निर्धारित की गई संख्या अधिक यात्रियों को चार धाम में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस नियम को सुनिश्चित कराने के लिए गढ़वाल के सभी जनपद एसपी एसएसपी को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
  • गढ़वाल रेंज के अंतर्गत आने वाले जनपदों में चेकिंग के लिए चेक पोस्ट बनाए जाएं चार धाम यात्रा शुरू होने के दृष्टिगत यात्रा रूट और चेक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बिना आरटीपीसीआर और देवस्थानम बोर्ड में पंजीकरण के बिना ना यात्रा करने दिया जाए.
  • यात्रा के आरंभ में ही हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनीकीरेती, लक्ष्मणझूला जैसे स्थानों पर FLEX और PA System के जरिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के कड़े निर्देश. जिससे श्रद्धालुओं द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप ही यात्रा प्रारंभ की जाए.
  • टिहरी में भद्रकाली, तपोवन, सुवाखोली, कैंपटी, जनपद पौड़ी में कोटद्वार और श्रीनगर में कोविड-गाइडलाइन की सघन चेकिंग सुनिश्चित कराने के आदेश.
  • चार धाम यात्रा रूट पर मौसम संबंधी और सड़क अवरुद्ध होने के विषय में कोई भी सूचना को अविलंब सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के आदेश.

पढ़ें- आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, एसओपी जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती

चारधाम यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

चारधाम यात्रा को कोविड-गाइडलाइन के अनुरूप संचालित करने के लिए अलग-अलग धामों में चेकिंग व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री में सीओ बड़कोट जबकि गंगोत्री में सीओ उत्तरकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ में सीओ गुप्तकाशी और जनपद चमोली के बदरीनाथ धाम में सीओ चमोली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह सभी सर्कल ऑफिसर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहकर चार धाम यात्रा में कोविड-19 नियमों का पालन करवाएंगे और यात्रा की मॉनिटरिंग करेंगे.

Last Updated : Sep 18, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.