देहरादून: राजधानी में हुए शराब कांड के मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू के संबंध भजापा से होने की बात सार्वजनिक होने पर पार्टी ने भी अजय सोनकर से किनारा कर लिया है. पार्टी का कहना है कि ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है.
उत्तराखंड भाजपा में दर्जा प्राप्त मंत्री नरेश बंसल का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी है उसको सजा जरूर दी जाएगी. साथ ही कहा कि अगर उसके भाजपा से संबंध हैं, तो पार्टी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी
वहीं, प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन का कहना है कि भाजपा में इस तरह के असामाजिक तत्वों में शामिल लोगों की कोई जगह नहीं है. साथ ही कहा कि शराब कांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.