ETV Bharat / city

बीजेपी चुनाव पैनल की कल से देहरादून में होगी बैठक, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय - उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल

कांग्रेस दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने को मंथन कर रही है. इधर कल यानी 14 जनवरी मकर संक्रांति से उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की भी दो दिवसीय बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे.

BJP election panel meet
बीजेपी चुनाव पैनल की बैठक
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 11:42 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की कल से देहरादून में दो दिवसीय बैठक शुरू होगी. 14 और 15 जनवरी को होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव संपन्न होने हैं.

बीजेपी चुनाव पैनल की दो दिवसीय बैठक: उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की दो दिवसीय बैठक के बाद 16 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी उत्तराखंड कोर ग्रुप के राष्ट्रीय नेताओं की बैठक होगी. कोर ग्रुप के नेता उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल द्वारा शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगे. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने अभी तक उत्तराखंड के लिए चुनाव समिति नहीं बनाई है. सूत्रों का कहना है कि दो-तीन दिन के अंदर चुनाव समिति बना ली जाएगी. दरअसल इसके लिए बीजेपी अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के अप्रूवल का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, पहली लिस्ट हो सकती है फाइनल

उम्मीदवारों के नामों पर मंथन: उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की दो दिवसीय बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर हर पहलू पर मंथन किया जाएगा. इसके बाद बीजेपी उत्तराखंड कोर ग्रुप के राष्ट्रीय नेता इस लिस्ट पर माथापच्ची करेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसके बाद लिस्ट पर नजर डालेंगे. नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उम्मीदवारों पर अपना फैसला देंगे.

एक सीट से 2 से 3 उम्मीदवार हैं शॉर्ट लिस्ट: सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 सीटों में से प्रत्येक पर दो से तीन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है. इससे ये समझा जा रहा है कि बीजेपी उत्तराखंड कोर ग्रुप के राष्ट्रीय नेताओं की दिल्ली वाली बैठक टिकट फाइनल करने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगी. बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों को परख चुके हैं.

दूर दराज के इलाकों में प्रचार की रणनीति बनेगी: बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि राज्य के दूर-दराज के इलाकों में चुनाव प्रचार कैसे किया जाएगा. दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के ज्यादातर इलाके दूर-दराज में बसे हैं. यहां सिग्नल नहीं होने के कारण सोशल मीडिया की पहुंच कम है. इसको लेकर बीजेपी नेता रणनीति बनाएंगे.

दरअसल बीजेपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो वर्चुअल प्रचार के लिए तैयार है. हाईकोर्ट ने भी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या विधानसभा चुनाव का प्रचार वर्चुअल और मतदान ऑनलाइन हो सकता है. क्योंकि इधर कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भी राज्य में दस्तक दे दी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल प्रचार के भरोसे रहना होगा.

ये भी पढ़ें: कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं सुरेश कुमार बिष्ट, 35 साल से हैं पार्टी के सिपाही

ऐसे में बीजेपी की सभी मीटिगों में चुनाव प्रचार पर भी अहम चर्चा होगी. पार्टी तय करेगी कि उत्तराखंड के दूर-दराज वाले इलाकों में प्रचार की क्या रणनीति अपनाई जाएगी. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को एक चरण में होने हैं. विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा.

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की कल से देहरादून में दो दिवसीय बैठक शुरू होगी. 14 और 15 जनवरी को होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव संपन्न होने हैं.

बीजेपी चुनाव पैनल की दो दिवसीय बैठक: उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की दो दिवसीय बैठक के बाद 16 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी उत्तराखंड कोर ग्रुप के राष्ट्रीय नेताओं की बैठक होगी. कोर ग्रुप के नेता उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल द्वारा शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगे. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने अभी तक उत्तराखंड के लिए चुनाव समिति नहीं बनाई है. सूत्रों का कहना है कि दो-तीन दिन के अंदर चुनाव समिति बना ली जाएगी. दरअसल इसके लिए बीजेपी अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के अप्रूवल का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, पहली लिस्ट हो सकती है फाइनल

उम्मीदवारों के नामों पर मंथन: उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की दो दिवसीय बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर हर पहलू पर मंथन किया जाएगा. इसके बाद बीजेपी उत्तराखंड कोर ग्रुप के राष्ट्रीय नेता इस लिस्ट पर माथापच्ची करेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसके बाद लिस्ट पर नजर डालेंगे. नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उम्मीदवारों पर अपना फैसला देंगे.

एक सीट से 2 से 3 उम्मीदवार हैं शॉर्ट लिस्ट: सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 सीटों में से प्रत्येक पर दो से तीन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया है. इससे ये समझा जा रहा है कि बीजेपी उत्तराखंड कोर ग्रुप के राष्ट्रीय नेताओं की दिल्ली वाली बैठक टिकट फाइनल करने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगी. बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों को परख चुके हैं.

दूर दराज के इलाकों में प्रचार की रणनीति बनेगी: बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि राज्य के दूर-दराज के इलाकों में चुनाव प्रचार कैसे किया जाएगा. दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के ज्यादातर इलाके दूर-दराज में बसे हैं. यहां सिग्नल नहीं होने के कारण सोशल मीडिया की पहुंच कम है. इसको लेकर बीजेपी नेता रणनीति बनाएंगे.

दरअसल बीजेपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वो वर्चुअल प्रचार के लिए तैयार है. हाईकोर्ट ने भी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या विधानसभा चुनाव का प्रचार वर्चुअल और मतदान ऑनलाइन हो सकता है. क्योंकि इधर कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भी राज्य में दस्तक दे दी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल प्रचार के भरोसे रहना होगा.

ये भी पढ़ें: कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं सुरेश कुमार बिष्ट, 35 साल से हैं पार्टी के सिपाही

ऐसे में बीजेपी की सभी मीटिगों में चुनाव प्रचार पर भी अहम चर्चा होगी. पार्टी तय करेगी कि उत्तराखंड के दूर-दराज वाले इलाकों में प्रचार की क्या रणनीति अपनाई जाएगी. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को एक चरण में होने हैं. विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.