देहरादून: देवभूमि के नौनिहालों में हुनर की कोई कमी नहीं हैं. उत्तराखंड के छात्र आज सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बता दें कि देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल के 9 छात्र-छात्राओं का चयन जून महीने में मंगोलिया में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में हुआ है. इन बच्चों का चयन जापानी मार्शलआर्ट फॉर्म JU-JETSU के लिए हुआ है.
जापानी मार्शलआर्ट फॉर्म JU-JETSU की ट्रेनिंग देने वाले कोच पुनीश सिंह ने बताया कि इस मार्शल आर्ट फॉर्म को सीखने के लिए कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण करनी पड़ती है. JU-JETSU एक मार्शल आर्ट फॉर्म है इसलिए इसमें शारीरिक तंदुरुस्ती बेहद जरूरी होती है. उन्होंने कहा कि वे हर दिन अपने स्कूल के बच्चों को सुबह-शाम प्रशिक्षण दे रहे हैं.
वहीं JU-JETSU कॉम्पिटिशन में भाग लेने मंगोलिया जा रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे हर दिन सुबह- शाम अपने कोच के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस कर रहें है. इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए वो जिम भी जाते हैं. साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर वे खासे उत्साहित हैं.