हैदराबाद: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच भारत में शराब की मांग काफी बढ़ गई. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अब घर तक शराब पहुंचाने जा रही है.
इससे पहले जोमैटो लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान मुहैया कराने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में किराना डिलीवरी शुरूआत कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: मंजूरी, कड़े साफ-सफाई प्रबंध के साथ वाहन कंपनियों के कारखाने फिर शुरू
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ शराब क्षेत्रों को तीनों क्षेत्रों में खोलने की अनुमति दी थी.
देश के सभी राज्यों से करीब 2.5 लाख करोड़ का राजस्व केवल शराब की बिक्री से हासिल होता है. ज्यादातर राज्यों के कुल राजस्व का 15 से 30 फीसदी हिस्सा शराब से ही आता है.
देश के 16 सबसे बड़े राज्यों (बिहार, गुजरात और आंध्र प्रदेश को छोड़कर) की शराब की बिक्री से बजट राजस्व का अनुमान 2020-21 में 1.65 लाख करोड़ रुपये था.
(रॉयटर्स)