ETV Bharat / business

कर्नाटक: बेलगाम हवाईअड्डे के रनवे पर गलत छोर पर उतरा SpiceJet का विमान - SpiceJet

स्पाइसजेट का विमान कर्नाटक के बेलगाम हवाई अड्डे पर रनवे के निर्दिष्ट छोर रनवे 26 के बजाय उसके दूसरे छोर रनवे आठ पर उतरा. इस घटना के बाद पायलटों को निलंबित कर दिया गया.

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : स्पाइसजेट (SpiceJet) की हैदराबाद-बेलगाम के लिए एक उड़ान कर्नाटक के बेलगाम हवाई अड्डे पर रनवे के गलत छोर पर उतर गई, हालांकि, विमान रनवे पर सुरक्षित उतरा. इस घटना के बाद पायलटों को निलंबित कर दिया गया. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 24 अक्टूबर को स्पाइसजेट का विमान डीएएसएच8 क्यू400 हैदराबाद से बेलगाम जाने वाला था. एटीसी ने विमान को बेलगाम में रनवे 26 पर उतरने की मंजूरी दी थी. हालांकि, विमान रनवे आठ पर उतरा.

इसका मतलब यह है कि विमान बेलगाम हवाई अड्डे पर उसी रनवे के निर्दिष्ट छोर रनवे 26 के बजाय उसके दूसरे छोर रनवे आठ पर उतरा. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और एयरलाइन ने सूचना मिलने पर तुरंत और सक्रियता से कार्रवाई की. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) तथा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau-AAIB) को इस बारे में सूचित किया गया. जांच लंबित होने के कारण दोनों पायलटों को तुरंत निलंबित कर दिया गया.

पढ़ें : एअर इंडिया की बोली के बारे में बात नहीं कर सकता: स्पाइसजेट सीएमडी

28 नई घरेलू उड़ानें करेगा शुरू स्पाइसजेट

स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से देशभर में 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी. विमानन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि वह अपने नए शीतकालीन कार्यक्रम के तहत राजस्थान के पर्यटन स्थलों- जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर को प्रमुख महानगरों और शहरों से जोड़ने वाली कई नई सीधी उड़ानें शुरू करेगी.

स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में दो नई उड़ानें शुरू करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : स्पाइसजेट (SpiceJet) की हैदराबाद-बेलगाम के लिए एक उड़ान कर्नाटक के बेलगाम हवाई अड्डे पर रनवे के गलत छोर पर उतर गई, हालांकि, विमान रनवे पर सुरक्षित उतरा. इस घटना के बाद पायलटों को निलंबित कर दिया गया. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 24 अक्टूबर को स्पाइसजेट का विमान डीएएसएच8 क्यू400 हैदराबाद से बेलगाम जाने वाला था. एटीसी ने विमान को बेलगाम में रनवे 26 पर उतरने की मंजूरी दी थी. हालांकि, विमान रनवे आठ पर उतरा.

इसका मतलब यह है कि विमान बेलगाम हवाई अड्डे पर उसी रनवे के निर्दिष्ट छोर रनवे 26 के बजाय उसके दूसरे छोर रनवे आठ पर उतरा. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और एयरलाइन ने सूचना मिलने पर तुरंत और सक्रियता से कार्रवाई की. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation-DGCA) तथा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau-AAIB) को इस बारे में सूचित किया गया. जांच लंबित होने के कारण दोनों पायलटों को तुरंत निलंबित कर दिया गया.

पढ़ें : एअर इंडिया की बोली के बारे में बात नहीं कर सकता: स्पाइसजेट सीएमडी

28 नई घरेलू उड़ानें करेगा शुरू स्पाइसजेट

स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से देशभर में 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी. विमानन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि वह अपने नए शीतकालीन कार्यक्रम के तहत राजस्थान के पर्यटन स्थलों- जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर को प्रमुख महानगरों और शहरों से जोड़ने वाली कई नई सीधी उड़ानें शुरू करेगी.

स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में दो नई उड़ानें शुरू करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.