देहरादून: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान लोगों में वोटिंग को क्रेज देखने को मिला. वहीं मतदान के बाद लोगों ने ईटीवी भारत को अपनी सेल्फी भेजी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.
अगर आप भी ईटीवी भारत पर दिखना चाहते हैं तो आप हमें whatsapp नंबर 9121292573 पर अपनी सेल्फी भेज सकते हैं. हम आपकी सेल्फी Etv Bharat की गैलेरी में भी दिखाएंगे. तो जल्दी कीजिए, देर किस बात की, भेज डालिए अपनी सेल्फी.