ETV Bharat / briefs

चमोली: पुलिस टीम पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार - चमोली वन पंचायत जमीन पर स्थनीय लोगों ने किया अतिक्रमण

वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने नखोलियाना गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

chamoli
chamoli
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:04 PM IST

चमोली: वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने नखोलियाना गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया है.

बता दें कि जिले में वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. मामले में नामजद अरुणा देवी, विमला देवी और कमला देवी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पोखरी बाजार के गोदी बैंड पर नखोलियाना के ग्रामीणों की ओर से वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. 27 मई को एसडीएम के आदेश पर पुलिस, राजस्व और नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम पर पथराव किया जिससे कुछ पुलिस कर्मियों के साथ अन्य कर्मचारी भी चोटिल हुए है. बाद में भारी पुलिस फोर्स मंगाकर अतिक्रमण तोड़ा गया. घटना के बाद 10 पुरुष, पांच महिलाओं के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें:कोटद्वार में अवैध खनन पर लगेगी लगाम, एंटी माइनिंग टीम का गठन

पोखरी थाने के थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि नखोलियाना गांव के भुपेंद्र लाल, राजेंद्र लाल और सुरताजवर लाल को पोखरी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है. तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, मामले में चीन महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया है. ताकि वह न्यायालय से जमानत करवा सकें.

चमोली: वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने नखोलियाना गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया है.

बता दें कि जिले में वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. मामले में नामजद अरुणा देवी, विमला देवी और कमला देवी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पोखरी बाजार के गोदी बैंड पर नखोलियाना के ग्रामीणों की ओर से वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. 27 मई को एसडीएम के आदेश पर पुलिस, राजस्व और नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम पर पथराव किया जिससे कुछ पुलिस कर्मियों के साथ अन्य कर्मचारी भी चोटिल हुए है. बाद में भारी पुलिस फोर्स मंगाकर अतिक्रमण तोड़ा गया. घटना के बाद 10 पुरुष, पांच महिलाओं के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें:कोटद्वार में अवैध खनन पर लगेगी लगाम, एंटी माइनिंग टीम का गठन

पोखरी थाने के थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि नखोलियाना गांव के भुपेंद्र लाल, राजेंद्र लाल और सुरताजवर लाल को पोखरी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है. तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं, मामले में चीन महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया है. ताकि वह न्यायालय से जमानत करवा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.