हल्द्वानी: तराई में मौसम का मिजाज अचानक ठंडा हो गया है. हल्द्वानी में जहां बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है वहीं पहाड़ी जिलों में हिमपात हो रहा है. बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने गेहूं की खेती को भी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें-राज्य में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोई टेंशन हो तो इस नबंर पर करें कॉल
इसके साथ ही बुधवार को भी चली बर्फीली पछुआ हवा ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास दिलाया. दिन में ही लोगों को कंपकंपी छूटने लगी. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. लोग घरों में दुबक गए. ठंड से बचने के लिए लोग खुद को गर्म कपड़ों में समेटे नजर आए. जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर दिखाई दिए.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: खाई में वाहन गिरने से चार की मौत, सात घायल
अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इसके पारा और नीचे जाने की उम्मीद है.