ETV Bharat / briefs

देहरादून: एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, दिये जरूरी दिशा निर्देश

एसएसपी योगेंद्र रावत ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिये.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:43 PM IST

देहरादून: एसएसपी की अध्यक्षता में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, आईटी एक्ट की रिपोर्ट और ई-चालान की समीक्षा की गयी. एसएसपी ने धोखाधडी के मुकदमों में विशेष ध्यान देते हुए नियत समय सीमा के अन्दर आरोप पत्र न्यायालय में भेजने के निर्देश दिये है. साथ ही चोरी, वाहन चोरी और नकबजनी के लंबित मुकदमों को भी जल्द निस्तारण करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि आईटी एक्ट के मुकदमों की समीक्षा के दौरान मुकदमों की प्रगति और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर उनके निस्तारण में तेजी लाई जाए. साथ ही लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक दशा मे 15 दिन के भीतर निस्तारण किया जाए.

चालानी कार्रवाई के दौरान ई-चालान मशीनों के इस्तेमाल की समीक्षा सभी थाना क्षेत्रों में संख्या काफी कम है. इसलिए सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि जून में अधिकतम चालान ई-चालान मशीन के माध्यम से किये जायें.

पढ़ें:रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की अब तक कि अवधि में पुलिस ने नियमों का कड़ाई से पालन करवाया है. साथ ही जरूरतमंद लोगों कि हर संम्भव सहायता करते हुए सराहनीय कार्य किये हैं. भविष्य में भी सभी थाना प्रभारी नियमों का इसी प्रकार कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम करेंगे. साथ ही अपने थाना क्षेत्र में प्रतिदिन खुलने वाली दुकानों के बाहर पहले की तरह सोशल डिस्टेन्सिंग के लिये गोले बनवाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनिवार्य रूप से चालान की कार्रवाई करेंगे.

देहरादून: एसएसपी की अध्यक्षता में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, आईटी एक्ट की रिपोर्ट और ई-चालान की समीक्षा की गयी. एसएसपी ने धोखाधडी के मुकदमों में विशेष ध्यान देते हुए नियत समय सीमा के अन्दर आरोप पत्र न्यायालय में भेजने के निर्देश दिये है. साथ ही चोरी, वाहन चोरी और नकबजनी के लंबित मुकदमों को भी जल्द निस्तारण करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि आईटी एक्ट के मुकदमों की समीक्षा के दौरान मुकदमों की प्रगति और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर उनके निस्तारण में तेजी लाई जाए. साथ ही लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक दशा मे 15 दिन के भीतर निस्तारण किया जाए.

चालानी कार्रवाई के दौरान ई-चालान मशीनों के इस्तेमाल की समीक्षा सभी थाना क्षेत्रों में संख्या काफी कम है. इसलिए सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि जून में अधिकतम चालान ई-चालान मशीन के माध्यम से किये जायें.

पढ़ें:रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की अब तक कि अवधि में पुलिस ने नियमों का कड़ाई से पालन करवाया है. साथ ही जरूरतमंद लोगों कि हर संम्भव सहायता करते हुए सराहनीय कार्य किये हैं. भविष्य में भी सभी थाना प्रभारी नियमों का इसी प्रकार कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम करेंगे. साथ ही अपने थाना क्षेत्र में प्रतिदिन खुलने वाली दुकानों के बाहर पहले की तरह सोशल डिस्टेन्सिंग के लिये गोले बनवाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनिवार्य रूप से चालान की कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.