दिल्ली/देहरादूनः रुड़की में जहरीली शराब के बाद हुए मौत के तांडव ने सबको हिलाकर रख दिया है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं इस घटना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने विपक्ष को राजनीति न कर साथ मिल कर काम करने की सलाह दी है.
पढे़ं- शराब कांड के बाद हरकत में आई पुलिस, कोटद्वार समेत यूपी के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी
श्याम जाजू ने कहा कि उत्तराखंड में हुई यह घटना बेहद दुखद है. ऐसी एक भी घटना नहीं होनी चाहिए. लेकिन इस हादसे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भी इस तरह के हादसे हुए थे. ऐसे हादसों पर विपक्ष द्वारा सरकार से इस्तीफा मांगकर राजनीतिक रोटियां सेकना गलत है. श्याम जाजू ने विपक्ष के लिए इस संकट की घड़ी में साथ आने की बात कही है.
बता दें कि बीते गुरुवार रात को यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से कई लोग बीमार हो गये थे. साथ ही कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही अभी तक मौत का सिलसिला जारी है. अबतक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 39 है.