रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से एक कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में से दो को जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपी क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई कर रहे थे.
बता दें कि देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी युसूफ और वसीम को 55 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया था. जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस को फिर से आज दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की दो अभियुक्त शाहिद खान और अनवर प्रतिबंधित मांस सप्लाई कर रहे है.
जिसपर टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. साथ ही मांस को काटने वाले उपकरण भी बरामद किये गये हैं.
पढ़ें:कच्ची शराब और स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मामले को लेकर एसओ पुलिभट्टा विनोद जोशी ने बताया कि कल देर रात 55 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आरोपियों को आज सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, दोपहर में गिरफ्तार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.