बेरीनाग: यदि मन को कुछ करने चाह हो, तो कोई भी कार्य कठिन नहीं है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव की प्रधानाचार्य गंगा आर्य ने. गंगा आर्य इन दिनों सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए परिजनों को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके. गंगा के जज्बे का ही नतीजा है कि पिछले पांच दिनों में उनके विद्यालय में 19 नए बच्चों का दाखिला हुआ है.
![news pithoragarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3057700_school.jpg)
बता दें कि इनदिनों सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए बकायदा विभाग ने एक टीम का गठन भी किया गया है. जो सरकारी स्कूल में जाकर स्थानीय लोगों को बच्चों के लिए चलाई जा रही शिक्षा विभाग की तमाम योजनाओं से अवगत करवा रही है. इसी कड़ी में गंगा आर्या ने अब घर-घर जाकर स्कूल जाने वाले बच्चों को अपने विद्यालय में प्रवेश दिलाने के अभिभावकों को प्रेरित कर रही है.
गंगा के जज्बे का ही नतीजा है कि पिछले पांच दिनों के विद्यालय में 19 नये बच्चों का प्रवेश हुआ है. जिसमें से 6 बच्चों के अभिभावकों ने पब्लिक स्कूलों से बच्चों का नाम काटकर प्राथमिक विद्यालय में उनका दाखिला करवाया है. वहीं, स्थानीय लोगों में अध्यापिका गंगा के कार्यों को लेकर काफी खुशी देखने को मिल रही है. गंगा ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल का अवकाश होने के बाद वे बच्चों के अभिभावकों से मिलने उनके घर जाती है और अपने विद्यालय में प्रवेश देने के लिए प्रेरित कर रही है।
बच्चों पर करती अपने वेतन से धन खर्च
गंगा आर्या के द्वारा साल भर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए अपने वेतन से ट्रैक सूट, सर्दियों में स्वेटर और पाठ्य सामाग्री भी दी जाती है. इसके अलावा गंगा ने क्षेत्र के तीन बच्चों को गोद भी लिया है. जिनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा वह स्वयं वहन करती है. जबकि, पूर्व में इनके द्वारा पढ़ाये हुए बच्चों का चयन राजीव गांधी अभिनव विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हुआ है.
विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है गंगा
गंगा आर्या के कार्य को देखते हुए पूर्व में उन्हें सावित्री बाई फुले पुरस्कार, आंबेडकर फेलोशिप और राष्ट्रीय फेलोशिप पुरस्कार मिल चुका है. वहीं, उन्हें स्थानीय विद्यायक मीना गंगोला, ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. विधायक मीना गंगोला ने बताया कि गंगा पूरे शिक्षा विभाग के लिए एक प्ररेणा स्त्रोत है. अन्य शिक्षकों को भी गंगा आर्या की तरह कार्य करना चाहिए. जिससे बेहतर समाज का निर्माण हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.