अल्मोड़ा: राज्यसभा सांसद और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार पर उत्तराखंड की उपेक्षा का आरोप लगाया है. जिसको वह मुद्दा बनाकर जनता के बीच भी ले जाएंगे.
पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने से नहीं पड़ेगा पार्टी के कामकाज पर कोई फर्क: CM त्रिवेंद्र
चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर हमला तेज हो गया है. इसी बीच राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने एक बार फिर कहा कि मोदी सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा छीनकर उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन, विज्ञान केंद्र, ऑल वेदर रोड, हवाई सेवाओं के नाम पर पहाड़ी राज्य के लोगों को धोखा दिया है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद केंद्र में राज्य मंत्री रहे, इसके बावजूद उन्होंने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप ने कहा कि वह 25 मार्च को नामांकन करेंगे और जनता के बीच पहुंचकर उत्तराखंड की उपेक्षा को चुनावी मुद्दा बनाएंगे.