विकासनगर: उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष पछवादून दिगंबर भंडारी के नेतृत्व में लोगों ने श्रम विभाग की ओर से मिलने वाली राशन किट में भेदभाव का आरोप लगाया है. जिसे लेकर आज तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल को ज्ञापन सौंपा.
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लोगों ने कहा कि क्षेत्र में ब्लॉक एक स्थानीय प्रशासनिक इकाई है, जो तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सामान्य रूप से कार्य करते हैं. साथ ही यह मुख्य रूप से ग्राम पंचायत और जिला परिषद को एक दूसरे से जोड़ने की कड़ी के रूप में कार्य करता है. इस योजना का ब्लॉक और उनके अधिकारियों को न पता होना बेहद चौंकाने वाली बात है.
यह भी पढ़ें: पढ़िये: कैसे एक भारतीय महिला बनीं पाकिस्तान की मादर-ए-वतन
हाल ही में स्थानीय विधायक ने हथियारी और जुड्डो के श्रमिकों को मुक्त राशन किट दी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे. इससे साफ पता चलता है कि योजना के बारे में पूरे क्षेत्र को पता था, लेकिन ब्लॉक अधिकारी और खाद्यपूर्ति अधिकारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. लोगों का कहना है कि जब उन्होंने श्रम विभाग के स्थानीय अधिकारी से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया.
यूकेडी के जिला अध्यक्ष पछवादून के दिगंबर भंडारी ने कहा कि इस बात की दल कड़े शब्दों में निंदा करता है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में सत्ता पक्ष का अधिकारियों पर कितना राजनीतिक दबाव है, जो कि एक चिंताजनक विषय है.