हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर जो बयान दिया था, उसको लेकर डॉक्टरों का आक्रोश बढ़ाता जा रहा है. एलोपैथी बनाम रामदेव को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है, मंगलवार को देशभर में बाबा रामदेव के खिलाफ एलोपैथी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और अपना विरोध जताया. वहीं, बाबा रामदेव के बयान से नाराज फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत हरिद्वार में भी काली पट्टी बांधकर अपनी ओपीडी में विरोध जताया. साथ ही रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
पढ़ें: रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी
बाबा रामदेव के बयान को लेकर सभी डॉक्टरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इस बढ़ते विरोध के बीच बाबा रामदेव पीछे हटते नजर आ रहे हैं. आईएमए हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश बताया कि बाबा रामदेव द्वारा बेतुके बयान देने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है. अभी तक बाबा रामदेव के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. बाबा रामदेव ने इस तरह का बयान देकर सरकार का ही विरोध किया है. इनका कहना है कि हम आधुनिक चिकित्सा पद्धति को ही जानते हैं. हम उसके बयान से इसलिए सहमत नहीं है.