नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार का जोर विकास के नवरत्नों पर है. पीएम ने बाकायदा एक-एक कर विकास ने नवरत्न गिनाए, जिनसे उत्तराखंड आने वाले 10 सालों में देश के राज्यों का सिरमौर बनेगा.
-
"भाजपा सरकार का पूरा ज़ोर देवभूमि उत्तराखंड में विकास के "नव रत्न" पर है":: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।@PMOIndia pic.twitter.com/2Sk4JfA4NZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"भाजपा सरकार का पूरा ज़ोर देवभूमि उत्तराखंड में विकास के "नव रत्न" पर है":: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।@PMOIndia pic.twitter.com/2Sk4JfA4NZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023"भाजपा सरकार का पूरा ज़ोर देवभूमि उत्तराखंड में विकास के "नव रत्न" पर है":: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।@PMOIndia pic.twitter.com/2Sk4JfA4NZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023
PM मोदी ने गिनाए ये नवरत्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम विकास की राजनीति करते हैं. हमारा लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान उत्तराखंड के लिए तय किए गए नवरत्नों के नाम गिनाए. पीएम मोदी ने पहला नवरत्न बदरीनाथ केदारनाथ धामों में पुनर्निर्माण कार्यों को बताया. दूसरा नवरत्न गौरीकुंड-केदारनाथ-हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना बताई. प्रधानमंत्री मोदी ने कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को मानसखंड मंदिर माला के तहत जोड़ने को तीसरा नवरत्न बताया.
-
"यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा" माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी। pic.twitter.com/EzA147r17m
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा" माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी। pic.twitter.com/EzA147r17m
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023"यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा" माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी। pic.twitter.com/EzA147r17m
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023
नवरत्नों से होगा उत्तराखंड का विकास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे नवरत्न के रूप में उत्तराखंड में होम स्टे को बढ़ावा देने को बताया. उन्होंने कहा कि होमस्टे से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ा है. पीएम मोदी ने 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन के विकास के पांचवां नवरत्न बताया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड ने काफी विकास किया है. अभी भी राज्य में इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं. छठवें नवरत्न के रूप में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को बताया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, बोले- देवभूमि विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी
अगले 10 साल उत्तराखंड के उत्थान के: पीएम मोदी ने कहा कि सातवां नवरत्न टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना है. इससे उत्तराखंड के पर्यटन और विकास को पंख लगेंगे. आठवें नवरत्न के रूप में प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश-हरिद्वार एडवेंचर टूरिज्म को बताया. उन्होंने कहा कि एडवेंचर टूरिज्म के नाम पर बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड आते हैं. नवें नवरत्न के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस इस रेल लाइव पर जल्द काम शुरू होगा.