हरिद्वार(उत्तराखंड): गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरिद्वार पहुंचे हैं. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी शिरकत कर रहे हैं.
बता दें महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 जयंती पर हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वेद विज्ञान एक संस्कृत महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. वेद विज्ञान एक संस्कृत महाकुंभ 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी. इसी कड़ी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरिद्वार पहुंचे हैं.
बता दें इस अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में 800 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. देश-विदेश से 700 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुति के लिए प्राप्त हुए हैं. शोध पत्र सारांश की स्मारिका पुस्तक का विमोचन वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ के उद्धघाटन समारोह में किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक डॉ. गगन माटा ने बताया वेद -विज्ञान और संस्कृति महाकुम्भ के अवसर पर आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी अपने प्रकार के उल्लेखनीय और वृहद आयोजन है. इसमें देश विदेश के वैदिक विद्वान, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र होकर विचार-विमर्श और अकादमिक मंथन करेंगे. जिसका लाभ शोध करने वालों के अलावा अन्य को भी मिलेगा.
डॉ. माटा ने बताया इस अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में हाईब्रिड मोड से शोध पत्र वाचन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रत्येक वैज्ञानिक सत्र में बीज वक्तव्य एवं दो विशिष्ट व्याख्यान के लिए विषय-विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के सभागारों में वैज्ञानिक प्रस्तुति सत्र आयोजित किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में प्रस्तुत शोध पत्रों में से चयनित कर उल्लेखनीय शोध पत्रों को एक संपादित ग्रंथ के रूप में भी प्रकाशित किया जाएगा.