हरिद्वार (उत्तराखंड): जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्वामी अवधेशानंद गिरी के हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव की शुरुआत हुई. महोत्सव के पहले दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु स्वामी रामदेव, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं कई अन्य संतों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
महोत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आज मैं आचार्य श्री के हरिहर आश्रम में आया हूं. निश्चित रूप से आज मेरे लिए एक अच्छा दिन है. इतने सारे संतों का एक साथ दर्शन होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि संतों की वाणी से हमें बहुत लाभ मिलता है. इससे मुझे समाज के अंदर काम करने की प्रेरणा मिलती है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गीता के जो सार हैं, जो उपदेश हैं. वह सामान्य जीवन में आदर्श के तौर पर बड़ा बदलाव करते हैं. समाज में अच्छा नागरिक बनने के लिए गीता का बहुत बड़ा महत्व है. इसलिए हमने उसको स्कूलों में लागू किया है. इससे देश का भविष्य सुरक्षित होगा और समाज में अपना अमूल्य योगदान देगा.
ये भी पढ़ेंः डाकपत्थर डिग्री कॉलेज पहुंचे धन सिंह रावत, पौने सात करोड़ की दी 'सौगात'
गौरतलब है कि तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें देशभर के संत मौजूद रहेंगे. ये महोत्वस 26 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव में देश के कई राजनीतिक और आध्यात्मिक लोग प्रतिभागी करेंगे. इसी के साथ सांस्कृतिक यज्ञ से मोहन भागवत इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जिसके बाद देश के जाने-माने साधु संतों के साथ धर्म सभा में शिरकत करेंगे, जहां भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. इसी के अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर भी इस पर चर्चा की जाएगी.