ETV Bharat / bharat

22 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट, सभी तैयारियां पूरी - Hemkund Sahib Trust

हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने और स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था की जाएगी.

111
11
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 2:08 PM IST

ऋषिकेश: सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है. हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को 10:30 बजे खुलेंगे. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के आसपास बर्फ से ढके रास्तों को खोला जा चुका है.

नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हीं हो, इसके लिए ट्रस्ट ने सभी गुरुद्वारों में लंगर-बिस्तर की उचित व्यवस्था की है. मेडिकल सुविधा का प्रबंध भी किया है. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह ट्रस्ट के सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहेंगे. किसी भी प्रकार की मेडिकल परेशानी होने पर एक एंबुलेंस भी गोविंदघाट में खड़ी मिलेगी, जिसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी मरीजों की सेवा में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

वीडियो
पढ़ें- 3 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

बता दें, चारधाम यात्रा 2022 की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद केदारनाथ और फिर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन मां यमुनोत्री और मां गंगोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. उसके बाद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे.

ऋषिकेश: सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है. हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को 10:30 बजे खुलेंगे. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के आसपास बर्फ से ढके रास्तों को खोला जा चुका है.

नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हीं हो, इसके लिए ट्रस्ट ने सभी गुरुद्वारों में लंगर-बिस्तर की उचित व्यवस्था की है. मेडिकल सुविधा का प्रबंध भी किया है. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह ट्रस्ट के सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहेंगे. किसी भी प्रकार की मेडिकल परेशानी होने पर एक एंबुलेंस भी गोविंदघाट में खड़ी मिलेगी, जिसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी मरीजों की सेवा में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

वीडियो
पढ़ें- 3 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

बता दें, चारधाम यात्रा 2022 की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद केदारनाथ और फिर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन मां यमुनोत्री और मां गंगोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. उसके बाद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.