नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल राजभवन में 18वें गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज टी ऑफ कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. राजभवन में 19 मई से 21 मई तक चलने वाले इस गोल्फ टूर्नामेंट में देशभर के 125 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं.
नैनीताल गोल्फ कोर्स में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का मकसद गोल्फ को बढ़ावा देना है, ताकि नई पीढ़ी गोल्फ के प्रति आकर्षित हो सके. इस बार प्रतियोगिता में 103 वर्षीय गोल्फर आकर्षण का केंद्र बने हैं. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज टी ऑफ कर गोल्फ कप का विधिवत शुभारंभ किया. ये प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में खेली जाएगी.
खास है नैनीताल गोल्फ कोर्स: नैनीताल राजभवन में मौजूद गोल्फ कोर्स की विशेष खासियत रही है. यह गोल्फ कोर्स देश के अन्य गोल्फ कोर्सों के मुकाबले काफी अलग है. जहां दूसरे गोल्फ कोर्स खुले मैदान की तरह होते हैं, वहीं नैनीताल राजभवन का गोल्फ कोर्स घने जंगलों के बीच है, जिससे पूरा गोल्फ कोर्स नजर नहीं आता. इसके चारों ओर घने जंगल हैं. गोल्फ कोर्स के मैदान भी सीढ़ीदार स्थिति में मौजूद हैं. लिहाज यहां खेलना गोल्फर के लिये बेहद चुनौती भरा रहता है.
एयर मार्शल भी पहुंचे गोल्फ खेलने: एयर मार्शल अजीत भोंसले भी गोल्फ खेलने नैनीताल पहुंचे हैं. उनका भी मानना है मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत अंतर होता है और नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स भी इसलिए देश में सबसे अलग है. यहां खेलना दिलचस्प इसलिए भी है क्योंकि यहां वादियां और पेड़ हैं. जंगल को ध्यान में रखते हुए इस गोल्फ कोर्स को बनाया गया है, जिससे गोल्फर की चुनौती बढ़ जाती है. यहां ऊंचाई के हिसाब से भी बॉल अलग तरह से व्यवहार करती है.
आंध्र प्रदेश के सांसद भी नैनीताल आए: वहीं, विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से सांसद केसिनेनी श्रीनिवास भी गोल्फ के काफी शौकीन हैं और वो भी यहां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. श्रीनिवास का कहना है कि क्योंकि नैनीताल का गोल्फ कोर्स प्राकृतिक है. इसलिए यहां खेलना मुश्किल भी हो जाता है. श्रीनिवास ने नैनीताल गोल्फ कोर्स को बेस्ट बताया और कहा कि उन्हें यहां खेलना काफी पसंद है. इसके साथ ही उन्हें नैनीताल का मौसम काफी पसंद आ रहा है, तो ऐसे में खेल का आनंद दोगुना हो गया है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल ज्यूरिस गोल्फ कप प्रतियोगिता: पुरुषों में मृणाल भारती बने चैंपियन, महिलाओं में मधु शर्मा ने मारी बाजी
इसलिए खास है नैनीताल का गोल्फ कोर्स: बता दें कि, नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में बना है और इसमे 18 होल्स हैं. इस गोल्फ कोर्स में प्रत्येक प्रतिभागी को लगभग 4 किलोमीटर ऊपर नीचे चलना पड़ता है जो उनकी फिटनेस का भी प्रमाण दे देता है. इसके साथ ही होल नहीं दिखते हैं और पेड़ों के बढ़ते आकार के कारण बॉल को सीधे होल तक पहुंचाना काफी मुश्किल होता है.