ETV Bharat / bharat

रवींद्र पुरी और राजेंद्र दास अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री निर्वाचित - ravindra puri elected as president of all india akhara parishad by seven akharas

हरिद्वार में देर रात सात अखाड़ों ने बैठक करके अपने अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है. नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को दी गई है, जबकि बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है.

secretary
secretary
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 3:36 PM IST

हरिद्वार : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गए हैं. बीते देर रात सात अखाड़ों ने बैठक करके अपने अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है. नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को दी गई है, जबकि बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है, जिसमें राजेंद्र दास महाराज को अखाड़ा परिषद का नया महामंत्री बनाया गया है.

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद खाली हो गया था. 25 अक्टूबर को इलाहाबाद में अध्यक्ष पद को लेकर बैठक रखी गई थी. उससे पहले ही संन्यासियों, बैरागी, निर्मल व उदासीन संप्रदाय के सात अखाड़ों ने मिलकर नए अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर आज महानिर्वाणी अखाड़े में प्रेस वार्ता रखी गई है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष व महामंत्री चुना गया.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

वहीं, दूसरी ओर पांचों संन्यासी अखाड़ों की ओर से इस बैठक में कोई सम्मिलित नहीं हुआ. चुने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि बाकी के सभी अखाड़ों से वार्तालाप कर उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी. उम्मीद है वह भी जल्द इस फैसले का समर्थन करेंगे.

अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया गया है. हमें नहीं लगता कि इससे किसी को आपत्ति होगी और रही संन्यासी अखाड़ों की बात तो वह भी जल्दी इस निर्णय के समर्थन में आएंगे. उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

हरिद्वार : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गए हैं. बीते देर रात सात अखाड़ों ने बैठक करके अपने अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है. नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को दी गई है, जबकि बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है, जिसमें राजेंद्र दास महाराज को अखाड़ा परिषद का नया महामंत्री बनाया गया है.

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद खाली हो गया था. 25 अक्टूबर को इलाहाबाद में अध्यक्ष पद को लेकर बैठक रखी गई थी. उससे पहले ही संन्यासियों, बैरागी, निर्मल व उदासीन संप्रदाय के सात अखाड़ों ने मिलकर नए अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर आज महानिर्वाणी अखाड़े में प्रेस वार्ता रखी गई है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष व महामंत्री चुना गया.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

वहीं, दूसरी ओर पांचों संन्यासी अखाड़ों की ओर से इस बैठक में कोई सम्मिलित नहीं हुआ. चुने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि बाकी के सभी अखाड़ों से वार्तालाप कर उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी. उम्मीद है वह भी जल्द इस फैसले का समर्थन करेंगे.

अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया गया है. हमें नहीं लगता कि इससे किसी को आपत्ति होगी और रही संन्यासी अखाड़ों की बात तो वह भी जल्दी इस निर्णय के समर्थन में आएंगे. उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.