नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसान आंदोलन के चलते गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi Meerut Expressway) बंद है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा रास्ते चलने के लिए हैं. रास्ते किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोक रखे हैं.
किसान नेता टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने बैरिकेडिंग लगाकर हमारा रास्ता रोक रखा है. किसान अपने साथ गांवों से बैरिकेडिंग लेकर नहीं आए हैं. उन्होेंने कहा कि बैरिकेडिंग सरकार लाई है. हाईवे पर कंक्रीट की दीवार किसानाें ने नहीं बल्कि भारत सरकार ने बनाई है. सरकार कंक्रीट की दीवार को तुड़वाए और रास्ते खाली करवाए.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा - आप शहर का गला घोंट रहे हैं
बता दें, देश की सर्वोच्च अदालत ने किसान के संगठन "किसान महापंचायत" को लेकर सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने की अनुमति के लिए सोमवार तक हलफनामा दायर करें.
वहीं, कोर्ट ने यह नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आंदोलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसान यातायात बाधित कर रहे हैं. ट्रेनों और राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 'सत्याग्रह' करने की अनुमति मांग रहे किसानों के एक संगठन से कहा कि आपने शहर को घेर लिया है और अब आप अंदर आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं.