नई दिल्ली: जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया है. उनकी मांग है कि जिस तरह से नूपुर शर्मा ने बयान दिया था, उसे लेकर नूपुर की गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस मामले में पुलिस फिलहाल प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जामा मस्जिद पर हजारों की संख्या में लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए थे. यहां से नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोग जब बाहर निकले तो वह नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि नूपुर शर्मा को उसके द्वारा की गई टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाए. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.
खबर का अपडेट जारी है...