हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दलित युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मामला पांच फरवरी का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस तीन दिनों तक पीड़ितों को टरकाती रही और आखिरकार सात फरवरी को पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिन्हें 15 फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक प्रीति ने बताया कि पीड़िता के भाई ने युवती का उम्र तहरीर में 17 वर्ष बताई थी, लेकिन जांच पड़ताल में पीड़िता 20 साल सामने आई है. ऐसे में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 सहित संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया है. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन दिनों तक थाने और चौकी के चक्कर काटे, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder: कोर्ट में सुनवाई टली, पुलकित-अंकित-सौरभ पर तय होने थे आरोप
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता और दोनों आरोपी युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों का नाम गौरव जोशी एवं सुमित रौतेला है. आरोप है कि दोनों आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर जंगल की तरफ ले गए थे. वहीं उन्होंने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता ने घर लौटने पर परिजनों का पूरी कहानी बताई.