ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने की 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग

Uttarakhand Global Investors Summit 2023, Destination Uttarakhand उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से शुरू हुए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब ₹44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ किया, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं. यह पहला मौका है जब इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग की गई.

Etv Bharat
पीएम मोदी ने की 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:35 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे. पीएम मोदी देहरादून में दो दिवसीय (8 यानि आज और 9 दिसंबर) उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में सभी कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को करेंगे. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा बड़ी संख्या में देश-दुनिया के उद्योगपति भी की.

Etv Bharat
यूकेजीआईएस 2023 में पीएम मोदी

राज्य सरकार ने इस बार उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ''पीस टू प्रोस्पेरिटी'' यानी "शांति से समृद्धि" रखी है. सीएम धामी ने बताया कि सरकार ने उत्तराखंड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से ये आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन सत्र के दौरान ₹44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग का शुभारंभ किया. इसमें टूरिज्म, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं.

Etv Bharat
पीएम मोदी के साथ मुख्य सचिव

पढ़ें- उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी से दून में मिलेंगे पीएम मोदी, पुष्कर से भी करेंगे मुलाकात

तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए: सीएम धामी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब तीन लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको सरकार ने पूरा कर लिया है. इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का काम निरंतर कर रही है.
पढ़ें- खास है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फूड मैन्यू, मेहमानों को परोसे जाएंगे उत्तराखंडी व्यंजन, ताज ग्रुप संभालेगा 'किचन'

लंदन और दुबई समेत देश के बड़े महानगरों में किए गए रोड शो: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उत्तराखंड सरकार ने विदेश में चार (लंदन, बर्मिघम, अबुधाबी और दुबई) व देश में पांच (दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई) रोड शो किए थे. उत्तराखंड सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार-

  • 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार ने दिल्ली में ₹26575 करोड़ के एमओयू किए.
  • 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में ₹12500 करोड़ के एमओयू.
  • 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में ₹15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है.
  • इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में ₹10150 करोड़ के एमओयू.
  • 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में ₹4600 करोड़ के एमओयू.
  • 1 नवंबर को अहमदाबाद में ₹24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है.
  • वहीं, 5 नवंबर को मुंबई रोड शो में ₹30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए.

डिस्ट्रिक्ट लेबल मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया था: इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रिजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया था. इसके अतिरिक्त बाकी 9 जिलों में डिस्ट्रिक्ट लेवल मिनी कॉन्क्लेव आयोजित किए गए थे, ताकि प्रदेश के अन्य छोटे-बड़े उद्यमियों को भी निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
पढ़ें- 8 दिसंबर को बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, देहरादून में स्कूलों की भी दो दिन रहेगी छुट्टी, जानें कारण

इन सेक्टर में एमओयू साइन हुए: अभीतक धामी सरकार ने जिन सेक्टर में एमओयू साइन किए हैं, उनमें टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, आयुष, वेलनेस, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है, जो वहां पर मेहमानों को रिसीव करेगी. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है.

Etv Bharat
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए महिलाओं से मिलते पीएम मोदी

3 केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल: आयोजन के उद्घाटन सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है जो दो दिनों तक देहरादून में रहेंगे. इनमें भारत सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राज्य सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री, भूतपूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन सत्र में 8 प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल रहेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में स्पेन, स्लोवानिया, ऑस्ट्रिया, जापान, साउदी, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, अरब आदि के हेड ऑफ मिशन. इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति आदि भी मौजूद रहेंगे.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे. पीएम मोदी देहरादून में दो दिवसीय (8 यानि आज और 9 दिसंबर) उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. देहरादून के एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में सभी कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को करेंगे. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा बड़ी संख्या में देश-दुनिया के उद्योगपति भी की.

Etv Bharat
यूकेजीआईएस 2023 में पीएम मोदी

राज्य सरकार ने इस बार उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ''पीस टू प्रोस्पेरिटी'' यानी "शांति से समृद्धि" रखी है. सीएम धामी ने बताया कि सरकार ने उत्तराखंड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से ये आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन सत्र के दौरान ₹44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग का शुभारंभ किया. इसमें टूरिज्म, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं.

Etv Bharat
पीएम मोदी के साथ मुख्य सचिव

पढ़ें- उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी से दून में मिलेंगे पीएम मोदी, पुष्कर से भी करेंगे मुलाकात

तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए: सीएम धामी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब तीन लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको सरकार ने पूरा कर लिया है. इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का काम निरंतर कर रही है.
पढ़ें- खास है ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फूड मैन्यू, मेहमानों को परोसे जाएंगे उत्तराखंडी व्यंजन, ताज ग्रुप संभालेगा 'किचन'

लंदन और दुबई समेत देश के बड़े महानगरों में किए गए रोड शो: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उत्तराखंड सरकार ने विदेश में चार (लंदन, बर्मिघम, अबुधाबी और दुबई) व देश में पांच (दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई) रोड शो किए थे. उत्तराखंड सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार-

  • 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार ने दिल्ली में ₹26575 करोड़ के एमओयू किए.
  • 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में ₹12500 करोड़ के एमओयू.
  • 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में ₹15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है.
  • इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में ₹10150 करोड़ के एमओयू.
  • 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में ₹4600 करोड़ के एमओयू.
  • 1 नवंबर को अहमदाबाद में ₹24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है.
  • वहीं, 5 नवंबर को मुंबई रोड शो में ₹30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए.

डिस्ट्रिक्ट लेबल मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया था: इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रिजनल कॉन्क्लेव आयोजित किया था. इसके अतिरिक्त बाकी 9 जिलों में डिस्ट्रिक्ट लेवल मिनी कॉन्क्लेव आयोजित किए गए थे, ताकि प्रदेश के अन्य छोटे-बड़े उद्यमियों को भी निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
पढ़ें- 8 दिसंबर को बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय, देहरादून में स्कूलों की भी दो दिन रहेगी छुट्टी, जानें कारण

इन सेक्टर में एमओयू साइन हुए: अभीतक धामी सरकार ने जिन सेक्टर में एमओयू साइन किए हैं, उनमें टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, आयुष, वेलनेस, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है, जो वहां पर मेहमानों को रिसीव करेगी. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है.

Etv Bharat
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए महिलाओं से मिलते पीएम मोदी

3 केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल: आयोजन के उद्घाटन सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है जो दो दिनों तक देहरादून में रहेंगे. इनमें भारत सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राज्य सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री, भूतपूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन सत्र में 8 प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल रहेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में स्पेन, स्लोवानिया, ऑस्ट्रिया, जापान, साउदी, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, अरब आदि के हेड ऑफ मिशन. इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति आदि भी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Dec 8, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.