ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा, रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास... PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम - foundation stone of Kedarnath Ropeway Project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे.

Uttarakhand PM Modi
PM मोदी के दौरे का ये है कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 6:36 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीनाथ (Badrinath) के दर्शन करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर 2022 को सुबह 7:55 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक बाबा केदार का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे. जिसके बाद सुबह 10.30 बजे बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें: चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

दरअसल, 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकॉप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया है. यह वही वाहन है, जिसमें सवार होकर प्रधानमंत्री केदारपुरी का दौरा करेंगे. इसके अलावा केदारनाथ धाम में बैरिकेडिंग लगनी भी शुरू हो गई है.

नरेंद्र मोदी का देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम का यह छठवां दौरा होगा. बता दें कि दरअसल, हर साल कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आते हैं और हर साल की तरह इस बार भी वह बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे.

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था.

पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बदरीनाथ (Badrinath) के दर्शन करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर 2022 को सुबह 7:55 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक बाबा केदार का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे. जिसके बाद सुबह 10.30 बजे बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें: चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

दरअसल, 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकॉप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया है. यह वही वाहन है, जिसमें सवार होकर प्रधानमंत्री केदारपुरी का दौरा करेंगे. इसके अलावा केदारनाथ धाम में बैरिकेडिंग लगनी भी शुरू हो गई है.

नरेंद्र मोदी का देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम का यह छठवां दौरा होगा. बता दें कि दरअसल, हर साल कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड आते हैं और हर साल की तरह इस बार भी वह बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे.

पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था.

पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम आए थे. इस बार उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 130 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Last Updated : Oct 18, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.