ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 जीतने को आश्वस्त हैं पीएम मोदी! देहरादून में बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत - तीसरे टर्म को लेकर पीएम मोदी का बयान

PM Modi announced his third term तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने से खुश और उत्साहित पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव पर बहुत बड़ा बयान दिया है. देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्र में अपनी सरकार के तीसरे टर्म में आने की घोषणा कर दी. पीएम मोदी के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

PM Modi announced his third term
पीएम मोदी का बयान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:08 PM IST

पीएम मोदी बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुवाओं से पहले बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने अपने तीसरे टर्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने केंद्र में बीजेपी सरकार के तीसरे टर्म की बात कहकर तीन राज्यों में हार से कराह रहे विपक्ष के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है.

पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स से किया आह्वान: देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:23 से 12:55 तक अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पहाड़ी टोपी में नजर आए. वहीं इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड की धरती को देवभूमि बताया और कहा कि वह इस धरती के हमेशा ऋणी रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती के लिए उन्हें जब भी कुछ करने का मौका मिलेगा वह उनके लिए सौभाग्य होगा.

अपने तीसरे टर्म को लेकर पीएम मोदी आश्वस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में एक बड़ा बयान दिया है. देश में लगातार विकास और पॉलिसी लेवल पर सुधार पर बोलते हुए सभी निवेशकों का आह्वान किया कि उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश करें. इस दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि उनके तीसरे टर्म में भारत देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. यानी साफ है कि पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने को लेकर आश्वस्त हैं.

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के जल्द होने हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा में रहने वाला है. हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही बीजेपी के प्रदर्शन से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान दिखता है कि वह पूरे कॉन्फिडेंस में हैं. आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने तीसरे टर्म की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें: UKGIS 2023: पीएम मोदी ने देवभूमि पर लिखी खुद की कविता से की संबोधन की शुरुआत, निवेशकों को दी गारंटी
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल-रामदेव ने दी निवेश की जानकारी

पीएम मोदी बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुवाओं से पहले बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने अपने तीसरे टर्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने केंद्र में बीजेपी सरकार के तीसरे टर्म की बात कहकर तीन राज्यों में हार से कराह रहे विपक्ष के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है.

पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स से किया आह्वान: देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:23 से 12:55 तक अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पहाड़ी टोपी में नजर आए. वहीं इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड की धरती को देवभूमि बताया और कहा कि वह इस धरती के हमेशा ऋणी रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती के लिए उन्हें जब भी कुछ करने का मौका मिलेगा वह उनके लिए सौभाग्य होगा.

अपने तीसरे टर्म को लेकर पीएम मोदी आश्वस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में एक बड़ा बयान दिया है. देश में लगातार विकास और पॉलिसी लेवल पर सुधार पर बोलते हुए सभी निवेशकों का आह्वान किया कि उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश करें. इस दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि उनके तीसरे टर्म में भारत देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. यानी साफ है कि पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने को लेकर आश्वस्त हैं.

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के जल्द होने हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा में रहने वाला है. हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही बीजेपी के प्रदर्शन से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान दिखता है कि वह पूरे कॉन्फिडेंस में हैं. आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने तीसरे टर्म की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें: UKGIS 2023: पीएम मोदी ने देवभूमि पर लिखी खुद की कविता से की संबोधन की शुरुआत, निवेशकों को दी गारंटी
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल-रामदेव ने दी निवेश की जानकारी

Last Updated : Dec 8, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.