ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का किया उद्घाटन

वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) का शुभारंभ किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के अपने बजट भाषण में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू स्थापित करने की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का करेंगे उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:23 AM IST

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर देश को भी संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देशभर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का रविवार को लोकर्पण करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन इकाइयों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 को आईएआरआई में किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त जारी करेंगे

अधिकारियों ने बताया कि इन नई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी शामिल हैं. इनमें से एक श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित एसएसआई शाखा है जबकि दूसरी जम्मू की चन्नी राम शाखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी.

पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव : इस बार भाजपा की डगर आसान नहीं, जानें समीकरण

उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी. इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हर एक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो. इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं. इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे.

पढ़ें: गुलामी के समय से चले आ रहे अप्रासंगिक कानूनों को खत्म करने पर विचार करें राज्य: मोदी

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर देश को भी संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देशभर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का रविवार को लोकर्पण करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन इकाइयों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 को आईएआरआई में किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त जारी करेंगे

अधिकारियों ने बताया कि इन नई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी शामिल हैं. इनमें से एक श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित एसएसआई शाखा है जबकि दूसरी जम्मू की चन्नी राम शाखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी.

पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव : इस बार भाजपा की डगर आसान नहीं, जानें समीकरण

उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी. इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हर एक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो. इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं. इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे.

पढ़ें: गुलामी के समय से चले आ रहे अप्रासंगिक कानूनों को खत्म करने पर विचार करें राज्य: मोदी

Last Updated : Oct 16, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.